ETV Bharat / state

गाजियाबाद: कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज नहीं करने पर प्राइवेट अस्पताल को नोटिस

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कोलंबिया एशिया अस्पताल को नोटिस जारी किया है. बता दें कि अस्पताल ने कोरोना संक्रमित मरीज को इलाज दिए बगैर, दूसरी जगह रेफर कर दिया था. इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी की तरफ से जारी हेल्प डेस्क पर की गई थी.

जिलाधिकारी ने कोलंबिया एशिया अस्पताल को जारी किया नोटिस.
जिलाधिकारी ने कोलंबिया एशिया अस्पताल को जारी किया नोटिस.
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 4:43 AM IST

गाजियाबाद: जनपद के कोलंबिया एशिया अस्पताल को डीएम ने नोटिस जारी किया है. अस्पताल पर आरोप है कि वहां से कोरोना संक्रमित मरीज को इलाज दिए बगैर, दूसरी जगह रेफर कर दिया गया. इस मामले में अस्पताल से जवाब भी मांगा गया है. दरअसल गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने मरीजों की समस्याओं को देखते हुए एक हेल्प डेस्क बनाया है. ये हेल्प डेस्क उन मरीजों की मदद करेगा, जिन्हें अस्पतालों में ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं मिलने में परेशानी आ रही हैं. ये हेल्प डेस्क प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में मरीजों की मदद करेगा, जिससे कोई भी मरीज बिना इलाज के वापस लौटने पर मजबूर न हो.

जिलाधिकारी ने कोलंबिया एशिया अस्पताल को जारी किया नोटिस.

मरीज और अस्पताल में समन्वय

जिला अधिकारी के मुताबिक हेल्प डेस्क का उद्देश्य अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज और अस्पताल के बीच समन्वय के अलावा, अस्पताल और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करना है. जनपद स्तर पर डॉक्टर संजय अग्रवाल को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है. वर्तमान में डॉक्टर संजय अग्रवाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी हैं. हेल्पडेस्क में सिविल डिफेंस के कर्मियों को लगाया गया है, जो चौबीस घंटे मरीज और अस्पताल प्रशासन के बीच समन्वय बनाने का काम करते हैं.

प्राइवेट अस्पताल को नोटिस
जिला प्रशासन की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति

हेल्प डेस्क को मिल रही शिकायतें

हेल्प डेस्क के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कोलंबिया एशिया अस्पताल में एक मरीज ने अपनी पथरी का ऑपरेशन कराया. वर्तमान में उस मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, लेकिन अस्पताल प्रबंधन उसका इलाज नहीं कर रहा था और दूसरे अस्पताल में उसे रेफर कर रहा था. इस कारण मरीज के उपचार में देरी हुई.

प्राइवेट अस्पताल को नोटिस
जिला प्रशासन की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति

शिकायत का संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देश पर, स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित मरीज को अस्पताल में रेफर किए जाने के औचित्य के संबंध में नोटिस जारी कर दिया.

गाजियाबाद: जनपद के कोलंबिया एशिया अस्पताल को डीएम ने नोटिस जारी किया है. अस्पताल पर आरोप है कि वहां से कोरोना संक्रमित मरीज को इलाज दिए बगैर, दूसरी जगह रेफर कर दिया गया. इस मामले में अस्पताल से जवाब भी मांगा गया है. दरअसल गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने मरीजों की समस्याओं को देखते हुए एक हेल्प डेस्क बनाया है. ये हेल्प डेस्क उन मरीजों की मदद करेगा, जिन्हें अस्पतालों में ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं मिलने में परेशानी आ रही हैं. ये हेल्प डेस्क प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में मरीजों की मदद करेगा, जिससे कोई भी मरीज बिना इलाज के वापस लौटने पर मजबूर न हो.

जिलाधिकारी ने कोलंबिया एशिया अस्पताल को जारी किया नोटिस.

मरीज और अस्पताल में समन्वय

जिला अधिकारी के मुताबिक हेल्प डेस्क का उद्देश्य अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज और अस्पताल के बीच समन्वय के अलावा, अस्पताल और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करना है. जनपद स्तर पर डॉक्टर संजय अग्रवाल को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है. वर्तमान में डॉक्टर संजय अग्रवाल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी हैं. हेल्पडेस्क में सिविल डिफेंस के कर्मियों को लगाया गया है, जो चौबीस घंटे मरीज और अस्पताल प्रशासन के बीच समन्वय बनाने का काम करते हैं.

प्राइवेट अस्पताल को नोटिस
जिला प्रशासन की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति

हेल्प डेस्क को मिल रही शिकायतें

हेल्प डेस्क के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कोलंबिया एशिया अस्पताल में एक मरीज ने अपनी पथरी का ऑपरेशन कराया. वर्तमान में उस मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, लेकिन अस्पताल प्रबंधन उसका इलाज नहीं कर रहा था और दूसरे अस्पताल में उसे रेफर कर रहा था. इस कारण मरीज के उपचार में देरी हुई.

प्राइवेट अस्पताल को नोटिस
जिला प्रशासन की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति

शिकायत का संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देश पर, स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित मरीज को अस्पताल में रेफर किए जाने के औचित्य के संबंध में नोटिस जारी कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.