गाजियाबाद: जिले के कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन NDRF कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगातार काम कर रही है. NDRF की टीम जिले के इलाकों में सैनिटाइजेश कर जरूरतमंदों को राशन बांट रही है और लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी कर रही है.
बटालियन के मीडिया प्रभारी वसंत पावडे ने बताया कि आज शहर के रेलवे सुरक्षा बल लाइन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सूचना और जनसंपर्क विभाग, थाना कवि नगर, पुलिस चौकी, किराना मंडी, हॉस्पिटल, बैंकों के एटीएम, दूध डेयरी, मेडिकल शॉप और मंदिरों को सैनिटाइज किया गया.
पावडे ने जानकारी देते हुए बताया कि गोविंदपुरम, पटेल नगर और राज नगर एक्सटेंशन इलाकों की झुग्गियों में रहने वाले मजदूर और जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई.
बता दें कि कोरोना संक्रमण से इस जंग में आठवीं बटालियन एनडीआरएफ द्वारा बड़े स्तर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही गरीबों और मजदूर-कामगारों को राशन सामग्री भी वितरित की जा रही है.