नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद में महिला प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी है. अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
घटना गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र स्थित मेहमूदपुर गांव की है. बाइक सवार बदमाशों ने महिला प्रधान के बेटे विक्रम को सरेआम गोली मार दी. बताया जा रहा है कि विक्रम इलाके का हिस्ट्रीशीटर था.
बदमाशों ने विक्रम पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंचे एसएसपी सुधीर कुमार का कहना है कि मृतक विक्रम इलाके का हिस्ट्रीशीटर था और महिला प्रधान का बेटा था. पहले से ही विक्रम और उसके परिवार की कुछ लोगों से दुश्मनी चली आ रही थी. अन्य पहलुओं पर भी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पुलिस को बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. दावा किया जा रहा है कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.