गाजियाबाद: मुरादनगर में सीएनजी पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया है. दरअसल, कुछ युवक सीएनजी पंप पर बिना मास्क लगाए पहुंचे थे. आरोप है कि सीएनजी पंपकर्मियों ने उन्हें मास्क लगाने की सलाह दी. जिसके बाद युवक भड़क गए और अपने साथियों को बुला लिया और सीएनजी पंप कर्मचारियों से मारपीट करने लगे.
सीसीटीवी के इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पंप कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जा रहा है. एक पंप कर्मी को घसीटने की कोशिश की जा रही है. एक आरोपी युवक के हाथ में फावड़े जैसा कुछ नजर आ रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. आरोपी खुद को एक स्थानीय नेता का रिश्तेदार भी बता रहे थे.
लोहे के स्टॉपर से हमला
सीएनजी पंप के मैनेजर ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पंप पर भारी-भरकम लोहे के स्टॉपर रखे होते हैं. जिन्हें उठाकर हमला किया गया. जिससे कई पंपकर्मी घायल हुए हैं. बाकी के पंपकर्मी भी काफी ज्यादा डरे हुए हैं. मौके पर पुलिस को बुलाया गया. वहीं मुख्य आरोपी खुद को बीजेपी से जुड़ा हुआ बता रहा था.
पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ कर रही है. वहीं अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.