गाजियाबादः प्रदेश सरकार की प्राविधिक शिक्षा विभाग मंत्री कमल रानी ने राजकीय पॉलिटेक्निक गाजियाबाद का औचक निरीक्षण किया. मंत्री कमल रानी ने 4 कक्षाओं एवं दो वर्कशॉप का निरीक्षण किया. इस दौरान कक्षाओं में कूड़ा, गंदगी और टूटा हुआ फर्नीचर देख वे काफी नाराज हुईं. वहीं कंप्यूटर लैब में धूल जमा होने पर भी मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने प्रधानाचार्य एवं संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए.
अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश
प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने कक्षाओं में मौजूद पंजिकाओं का भी निरीक्षण किया. इस दौरान दो कक्षाओं में अनुपस्थित बच्चों की अनुपस्थिति दर्ज नहीं थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने उच्च स्तरीय अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं.