गाजियाबाद: लॉकडाउन के बीच कोरोना वॉरियर्स के रूप में हेल्थ वर्कर, पुलिसकर्मी, डॉक्टर्स, सफाई कर्मी और मीडिया कर्मी सहित बहुत से लोग कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दे रहे हैं. इसी बीच गाजियाबाद के मुरादनगर से मानव सेवा समिति ने मुरादनगर के सभी पत्रकारों का रोजा इफ्तार कराकर उन्हें सम्मानित किया है.
मानव सेवा समिति मुरादनगर में लाॅकडाउन के बीच लगातार गरीबों और जरूरतमंदों को रोजाना दो वक्त का खाना उपलब्ध करा रहा है. वहीं दूसरी ओर मानव सेवा समिति ने मुरादनगर के सभी पत्रकारों को रोजा इफ्तार कराकर उन्हें सम्मानित किया है. इस आयोजन को लेकर ईटीवी भारत ने मानव सेवा समिति के सदस्यों से खास बातचीत की.
जान हथेली पर लेकर जनता की समस्या दिखा रहे पत्रकार
मानव सेवा समिति का कहना है कि सभी लोग डॉक्टर, पुलिस और सफाईकर्मीयों का सम्मान कर रहे हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर पत्रकार बंधु अपनी जान हथेली पर लेकर जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचा रहे हैं. इसलिए समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर पत्रकारों को रोजा इफ्तार कराकर उनका सम्मानित किया.
ईटीवी भारत को मानव सेवा समिति के सदस्य और मुरादनगर नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद सोनू त्यागी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच पत्रकार काफी मेहनत कर रहे हैं. वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. इसलिए मानव सेवा समिति ने पत्रकार बंधुओं को रोजा इफ्तार करवा कर उनका सम्मान किया है.
वहीं समिति के सदस्य देवेंद्र पायल ने बताया कि उनकी समिति 25 मार्च से लगातार गरीब मजदूरों को दो वक्त का खाना खिला रही है और वह यह काम बिना किसी राजनीतिक और व्यापारिक सहयोग के कर रही है. समिति को सिर्फ उनके दोस्त मिलकर चला रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-कोरोना वायरस से हो रही मौतों का आंकड़ा छिपा रही योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू