नई दिल्लीः श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष महंत नारायण गिरी ने शनिवार को प्रेस वार्ता की. महंत नारायण गिरी द्वारा जानकारी दी गई कि आगामी 15 जनवरी यानी कि मकर संक्रांति से समिति शहर के प्रत्येक घर तक जाकर श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह का कार्य करेगी.
यह भी पढ़ेंः-राम मंदिर निर्माण के लिए 2.5 करोड़ रु का दान
इसके लिए समिति ने शहर में अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा एक हजार स्थानीय लोगों की टोलियों का गठन कर संकल्प लिया है कि 15 जनवरी से 27 फरवरी तक घर-घर जाकर निधि संग्रह का कार्य पूरा किया जाएगा. महंत नारायण गिरी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों में एवं प्रत्येक व्यक्ति में यह भाव उत्पन्न करना है कि प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण में उनका भी सहयोग और समर्पण रहा है.
गाजियाबाद बाइक रैली 10 को
अयोध्या में निर्मित होने वाले भव्य राम मंदिर किसी व्यक्ति, वर्ग संस्था या संगठन विशेष का नहीं है. महानगर अध्यक्ष ने जानकारी दी कि संपूर्ण समाज तक इस अभियान की जानकारी पहुंचे. इसके लिए गाजियाबाद में एक बाइक रैली जन जागरण के लिए रविवार यानी 10 जनवरी को शहर के मुख्य मार्गो से निकलेगी. महंत नारायण गिरी द्वारा समिति कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई है. समिति के संरक्षक सांसद जनरल वीके सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल और हरिप्रसाद को बनाया गया है.