गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में जिला प्रशासन अवैध रूप से चल रहे कारोबार पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. जनपद के लोनी के इंद्रपुरी इलाके में अवैध रूप से चल रहे पानी के प्लांटों की जिला प्रशासन को सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर अधिकारियों ने पहुंचकर अवैध रूप से चल हे पानी के प्लांटों के खिलाफ कार्रवाई की है.
लोनी के इंद्रपुरी में लोनी तहसीलदार टीम के साथ पहुंचे और अवैध रूप से चल रहे पानी के प्लांट पर कार्रवाई की. इंद्रपुरी में पानी के अवैध प्लांट चल रहे थे. जिसकी शिकायत प्रशासन को प्राप्त हुई थी. तहसीलदार ने पानी के प्लांटों को सील कर दिया है.
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
तहसीलदार प्रकाश सिंह ने बताया कि कई लोगों द्वारा शिकायत की गई थी कि लोनी के इंद्रपुरी इलाके में अवैध रूप से पानी के प्लांट चल रहे हैं. लगातार जलस्तर गिर रहा है. अवैध रूप से पानी का प्लांट चलाने वालों के खिलाफ पुलिस, विद्युत विभाग और नगर पालिका के सहयोग से कार्रवाई की गई है. जिसके तहत अवैध रूप से चल रहे पानी के प्लांटों को सील किया गया है. इसी प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.