ETV Bharat / state

गाजियाबाद: लॉकडाउन बढ़ने पर क्या कहती है जनता, जानिए - लॉकडाउन 3.0

गाजियाबाद में गृहणी का कहना है कि लॉकडाउन बढ़ाए जाने की जरूरत है क्योंकि अचानक लॉकडाउन खोलने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाएगा. फिलहाल लॉकडाउन बढ़ना चाहिए.

गाजियाबाद ताजा समाचार
लॉकडाउन बढ़ने पर क्या कहती है जनता, जानिए
author img

By

Published : May 2, 2020, 8:54 AM IST

गाजियाबाद: दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद गाजियाबाद के लोगों ने उस पर अपनी सहमति जाहिर की है. लोगों का कहना है कि फिलहाल लॉकडाउन बढ़ाने की जरूरत थी और यह सरकार का एक अच्छा कदम है. बता दें कि गाजियाबाद ऑरेंज जोन में है.

लॉकडाउन बढ़ने पर क्या कहती है जनता, जानिए
क्या है अलग-अलग तबके की रायगाजियाबाद में रहने वाली एक गृहिणी का कहना है कि लॉकडाउन बढ़ाए जाने की जरूरत है क्योंकि अचानक लॉकडाउन खोलने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाएगा. फिलहाल लॉकडाउन बढ़ना चाहिए. वही नौकरी पेशा युवक का कहना है कि अभी कोरोना के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं. इस लिहाज से लॉकडाउन बढ़ाया जाना एक सही फैसला है. अगर लॉकडाउन खुल जाता तो एक दूसरे से मिलने से संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ सकता था. सेहत के लिए यह जरूरी कदम है.

मेडिकल की छात्रा का कहना है कि सरकार ने एक अच्छा फैसला लिया है क्योंकि जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ा है, उस लिहाज से यह कदम काफी महत्वपूर्ण है. अगर हमें विजय पानी है, तो थोड़ा धैर्य रखना होगा.


इसे भी पढ़ें: 8 सोसायटी को किया गया अनसील्ड, लोगों ने ली राहत की सांस

'बर्बाद हो जाता बलिदान'
नौकरी पेशा युवक से हमने बात की तो उनका कहना है कि लॉकडाउन बढ़ना जरूरी था. क्योंकि जिस तरह से लगातार देश में लॉकडाउन बना हुआ था, अगर अचानक उसे खोल दिया जाता, तो सभी का बलिदान बर्बाद हो सकता था. लॉकडाउन अचानक खोलने से सड़कों पर भीड़ देखी जा सकती थी. हालांकि ज्यादातर लोगों का यह भी कहना है कि थोड़ी-बहुत रियायत आने वाले वक्त में जरूरत के हिसाब से देखने को मिलनी चाहिए.

गाजियाबाद: दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद गाजियाबाद के लोगों ने उस पर अपनी सहमति जाहिर की है. लोगों का कहना है कि फिलहाल लॉकडाउन बढ़ाने की जरूरत थी और यह सरकार का एक अच्छा कदम है. बता दें कि गाजियाबाद ऑरेंज जोन में है.

लॉकडाउन बढ़ने पर क्या कहती है जनता, जानिए
क्या है अलग-अलग तबके की रायगाजियाबाद में रहने वाली एक गृहिणी का कहना है कि लॉकडाउन बढ़ाए जाने की जरूरत है क्योंकि अचानक लॉकडाउन खोलने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाएगा. फिलहाल लॉकडाउन बढ़ना चाहिए. वही नौकरी पेशा युवक का कहना है कि अभी कोरोना के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं. इस लिहाज से लॉकडाउन बढ़ाया जाना एक सही फैसला है. अगर लॉकडाउन खुल जाता तो एक दूसरे से मिलने से संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ सकता था. सेहत के लिए यह जरूरी कदम है.

मेडिकल की छात्रा का कहना है कि सरकार ने एक अच्छा फैसला लिया है क्योंकि जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ा है, उस लिहाज से यह कदम काफी महत्वपूर्ण है. अगर हमें विजय पानी है, तो थोड़ा धैर्य रखना होगा.


इसे भी पढ़ें: 8 सोसायटी को किया गया अनसील्ड, लोगों ने ली राहत की सांस

'बर्बाद हो जाता बलिदान'
नौकरी पेशा युवक से हमने बात की तो उनका कहना है कि लॉकडाउन बढ़ना जरूरी था. क्योंकि जिस तरह से लगातार देश में लॉकडाउन बना हुआ था, अगर अचानक उसे खोल दिया जाता, तो सभी का बलिदान बर्बाद हो सकता था. लॉकडाउन अचानक खोलने से सड़कों पर भीड़ देखी जा सकती थी. हालांकि ज्यादातर लोगों का यह भी कहना है कि थोड़ी-बहुत रियायत आने वाले वक्त में जरूरत के हिसाब से देखने को मिलनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.