ETV Bharat / state

BJP में शामिल हुए केसी त्यागी के बेटे, मुरादनगर विधायक को लग सकता है झटका, जानिए कैसे - अमरीश त्यागी

जदयू महासचिव केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी ने आज लखनऊ में बीजेपी का दामन थाम लिया. जदयू महासचिव केसी त्यागी मूल रूप से गाजियाबाद के मुरादनगर के रहने वाले हैं.

BJP में शामिल हुए केसी त्यागी के बेटे
BJP में शामिल हुए केसी त्यागी के बेटे
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 6:03 PM IST

गाजियाबाद: जदयू के महासचिव केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी ने जैसे ही बीजेपी का दामन थामा, उसके बाद मुरादनगर से बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी का टिकट कटने की चर्चा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगी है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि इस बार बीजेपी, मुरादनगर से केसी त्यागी के बेटे पर दांव खेलेगी. ऐसे में मौजूदा बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी को बड़ा झटका लग सकता है. चुनाव से पहले गाजियाबाद के मुरादनगर विधानसभा सीट पर यह मामला सबसे बड़ी सियासी कानाफूसी का कारण बन गया है.



जदयू महासचिव केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी ने आज लखनऊ में बीजेपी का दामन थाम लिया. जदयू महासचिव केसी त्यागी मूल रूप से गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके के मोरटा गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल वह गाजियाबाद के लोहिया नगर इलाके में रहते हैं. बेटे अमरीश त्यागी की बात करें तो उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. इसके अलावा मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुके अमरीश त्यागी एक बिजनेस कंपनी के एमडी हैं

बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी
बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी

ये भी पढ़ें- दिल्ली में ओमीक्रोन का पहला केस मिला, तंजानिया की ट्रैवल हिस्ट्री

उनकी कंपनी राजनीतिक दलों के चुनावी मैनेजमेंट देखने का काम करती है. अमरीश त्यागी दिल्ली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं. अमरीश के पिता केसी त्यागी देश के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. घर में शुरू से राजनीतिक माहौल देखते हुए बड़े हुए अमरीश त्यागी इतना खुलकर कभी राजनीति में सक्रिय नहीं दिखाई दिए.

जैसे ही लखनऊ में आज अमरीश त्यागी बीजेपी में शामिल हुए उन्होंने इससे संबंधित फेसबुक लाइव भी किया. उनके फेसबुक लाइव पर संबंधित अपडेट आने के साथ ही सोशल मीडिया पर उनके मुरादनगर सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई. हालांकि बीजेपी की तरफ से अभी इस मामले पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- जेएनयू में विवादित डाक्यूमेंट्री 'राम के नाम' की हुई स्क्रीनिंग, प्रशासन ने नहीं दी थी अनुमति

बीते साल मुरादनगर के बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी सुर्खियों में बने रहे. साल 2020 के अक्टूबर महीने में अजीत पाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी की लोहिया नगर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर केसी त्यागी का घर है. पुलिस जांच के बाद खुलासा हुआ कि नरेश त्यागी की हत्या, अजीत पाल त्यागी के बड़े भाई गिरीश त्यागी ने की थी.

मामला पारिवारिक रंजिश का था. अजीत पाल त्यागी और उनके परिवार ने भाई गिरीश त्यागी पर मामा की हत्या के लगे आरोपों से इनकार किया था, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की थी. इस बीच कुछ समय पहले इस तरह की खबरें भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही थी कि अजीत पाल त्यागी का टिकट इस बार बीजेपी से कट सकता है और बीजेपी किसी अन्य कैंडिडेट पर मुरादनगर से दांव खेल सकती है. अब अमरीश त्यागी को बीजेपी का साथ मिलते ही यह सुर्खियां और मजबूती से अटकलों की शक्ल ले रही हैं.

गाजियाबाद: जदयू के महासचिव केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी ने जैसे ही बीजेपी का दामन थामा, उसके बाद मुरादनगर से बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी का टिकट कटने की चर्चा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगी है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि इस बार बीजेपी, मुरादनगर से केसी त्यागी के बेटे पर दांव खेलेगी. ऐसे में मौजूदा बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी को बड़ा झटका लग सकता है. चुनाव से पहले गाजियाबाद के मुरादनगर विधानसभा सीट पर यह मामला सबसे बड़ी सियासी कानाफूसी का कारण बन गया है.



जदयू महासचिव केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी ने आज लखनऊ में बीजेपी का दामन थाम लिया. जदयू महासचिव केसी त्यागी मूल रूप से गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके के मोरटा गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल वह गाजियाबाद के लोहिया नगर इलाके में रहते हैं. बेटे अमरीश त्यागी की बात करें तो उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. इसके अलावा मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुके अमरीश त्यागी एक बिजनेस कंपनी के एमडी हैं

बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी
बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी

ये भी पढ़ें- दिल्ली में ओमीक्रोन का पहला केस मिला, तंजानिया की ट्रैवल हिस्ट्री

उनकी कंपनी राजनीतिक दलों के चुनावी मैनेजमेंट देखने का काम करती है. अमरीश त्यागी दिल्ली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं. अमरीश के पिता केसी त्यागी देश के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. घर में शुरू से राजनीतिक माहौल देखते हुए बड़े हुए अमरीश त्यागी इतना खुलकर कभी राजनीति में सक्रिय नहीं दिखाई दिए.

जैसे ही लखनऊ में आज अमरीश त्यागी बीजेपी में शामिल हुए उन्होंने इससे संबंधित फेसबुक लाइव भी किया. उनके फेसबुक लाइव पर संबंधित अपडेट आने के साथ ही सोशल मीडिया पर उनके मुरादनगर सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई. हालांकि बीजेपी की तरफ से अभी इस मामले पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- जेएनयू में विवादित डाक्यूमेंट्री 'राम के नाम' की हुई स्क्रीनिंग, प्रशासन ने नहीं दी थी अनुमति

बीते साल मुरादनगर के बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी सुर्खियों में बने रहे. साल 2020 के अक्टूबर महीने में अजीत पाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी की लोहिया नगर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर केसी त्यागी का घर है. पुलिस जांच के बाद खुलासा हुआ कि नरेश त्यागी की हत्या, अजीत पाल त्यागी के बड़े भाई गिरीश त्यागी ने की थी.

मामला पारिवारिक रंजिश का था. अजीत पाल त्यागी और उनके परिवार ने भाई गिरीश त्यागी पर मामा की हत्या के लगे आरोपों से इनकार किया था, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की थी. इस बीच कुछ समय पहले इस तरह की खबरें भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही थी कि अजीत पाल त्यागी का टिकट इस बार बीजेपी से कट सकता है और बीजेपी किसी अन्य कैंडिडेट पर मुरादनगर से दांव खेल सकती है. अब अमरीश त्यागी को बीजेपी का साथ मिलते ही यह सुर्खियां और मजबूती से अटकलों की शक्ल ले रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.