लखनऊ: यूपी के गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के करीब 54 दिनों बाद जिले को स्थाई पुलिस कप्तान मिल गया है. वर्तमान में गाजियाबाद के कार्यवाहक एसएसपी मुनिराज को ही स्थाई एसएसपी बनाया गया है. इसके अलावा पलाश बंसल को अलीगढ़ में ASP ग्रामीण बनाया गया है.
बता दें कि बीते 28 मार्च को पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 28 लाख रुपये की लूट के बाद 31 मार्च को गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को निलंबित किया गया था. निलंबन के बाद योगी सरकार ने डीआईजी एलआर कुमार को गाजियाबाद भेजने का आदेश दिया था, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य कारणों के चलते कार्यभार नहीं संभाला.
इसके बाद 3 अप्रैल को शासन ने लखनऊ में तैनात एसपी अभिसूचना व 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी मुनिराज जी. को अस्थायी तौर पर गाजियाबाद का एसएसपी बनाया था. अब आईपीएस अधिकारी मुनिराज जी. को स्थाई तौर पर गाजियाबाद का एसएसपी नियुक्त कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- आयकर विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई का खाका तैयार
वहीं योगी सरकार ने 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी पलाश बंसल को अलीगढ़ का अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बनाया है. इससे पहले वो अयोध्या में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप