ETV Bharat / state

40 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही मासूम, स्टाफ और बिल्डर पर लापरवाही का आरोप - गाजियाबाद लिफ्ट में बच्ची

गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित सोसायटी की लिफ्ट में सात साल की मासूम बच्ची करीब 40 मिनट तक फंसी रही. बड़ी मुश्किल से बच्ची को लिफ्ट से बाहर निकाला जा सका. अब मामले में बच्ची के परिजनों ने सोसायटी के मेंटेनेंस स्टाफ और बिल्डर के खिलाफ शिकायत की है.

सोसायटी
सोसायटी
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 10:54 PM IST

गाजियाबादः सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित सोसायटी की लिफ्ट में सात साल की मासूम बच्ची करीब 40 मिनट तक फंसी रही. वह दरवाजा नहीं खुल पाने से चिल्लाती रही. बड़ी मुश्किल से बच्ची को लिफ्ट से बाहर निकाला जा सका. प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची अब ठीक है. 20 नवंबर की इस घटना में बच्ची के परिजनों ने सोसायटी के मेंटेनेंस स्टाफ और बिल्डर पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही मामले की शिकायत पुलिस से की है.

लिफ्ट में 40 मिनट फंसी रही बच्ची.

लिफ्ट के अलार्म और सीसीटीवी खराब

सोसायटी की लिफ्ट का अलार्म और सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था. लिफ्ट में फंसी होने के दौरान बच्ची रोकर बेहोश ही होने वाली थी. गनीमत रही कि इसी दौरान किसी ने बच्ची की आवाज सुन ली. सोसायटी में सबको सूचित करने के बाद मासूम को बाहर निकाला जा सका. लिफ्ट से निकाले जाने के बाद भी बच्ची सहमी हुई थी.


पुलिस से की गई शिकायत
मामले में सोसायटी के मेंटेनेंस स्टाफ और बिल्डर पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. इसको लेकर सिहानी गेट पुलिस थाने में शिकायत की गई है. मामले की जांच की जा रही है. बच्ची के परिजनों ने शिकायत देरी से करने का कारण साफ नहीं किया है.

गाजियाबादः सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित सोसायटी की लिफ्ट में सात साल की मासूम बच्ची करीब 40 मिनट तक फंसी रही. वह दरवाजा नहीं खुल पाने से चिल्लाती रही. बड़ी मुश्किल से बच्ची को लिफ्ट से बाहर निकाला जा सका. प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची अब ठीक है. 20 नवंबर की इस घटना में बच्ची के परिजनों ने सोसायटी के मेंटेनेंस स्टाफ और बिल्डर पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही मामले की शिकायत पुलिस से की है.

लिफ्ट में 40 मिनट फंसी रही बच्ची.

लिफ्ट के अलार्म और सीसीटीवी खराब

सोसायटी की लिफ्ट का अलार्म और सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था. लिफ्ट में फंसी होने के दौरान बच्ची रोकर बेहोश ही होने वाली थी. गनीमत रही कि इसी दौरान किसी ने बच्ची की आवाज सुन ली. सोसायटी में सबको सूचित करने के बाद मासूम को बाहर निकाला जा सका. लिफ्ट से निकाले जाने के बाद भी बच्ची सहमी हुई थी.


पुलिस से की गई शिकायत
मामले में सोसायटी के मेंटेनेंस स्टाफ और बिल्डर पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. इसको लेकर सिहानी गेट पुलिस थाने में शिकायत की गई है. मामले की जांच की जा रही है. बच्ची के परिजनों ने शिकायत देरी से करने का कारण साफ नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.