ETV Bharat / state

थूक लगाकर रोटी बना रहा था युवक, वीडियो वायरल - Bread is being made by spitting

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स थूक लगाकर रोटी बनाते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद थाने में शिकायत की गई. जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू रक्षा दल ने मामले की शिकायत की है.

रोटी पर थूक.
रोटी पर थूक.
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 11:45 AM IST

Updated : Nov 16, 2021, 11:50 AM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद में बंथला फ्लाइओवर के पास एक होटल का वीडियो खासा वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक थूक लगाकर रोटी बनाते दिख रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने मामले की शिकायत लोनी कोतवाली में दर्ज कराई है.

शिकायत कर्ताओं का कहना है कि वीडियो में दिखाई दे रहा युवक रोटी बनाने से पहले उस पर थूक रहा है और फिर रोटी बना रहा है. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया. वहीं, होटल बंद करने की मांग संगठन के कार्यकर्ता उठा रहे हैं.

जानकारी देते क्षेत्रीय प्रमुख हिंदू रक्षा प्रमुख.

वीडियो में दिखाई देने वाला युवक कोई और नहीं, होटल का मालिक बताया जा रहा है. फिलहाल संगठनों ने खुद ही होटल का शटर नीचे करवा दिया है. बता दें इससे पहले भी बीते महीने गाजियाबाद इलाके से ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें इसी तरह की बातें सामने आई थी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

गाजियाबाद: गाजियाबाद में बंथला फ्लाइओवर के पास एक होटल का वीडियो खासा वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक थूक लगाकर रोटी बनाते दिख रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने मामले की शिकायत लोनी कोतवाली में दर्ज कराई है.

शिकायत कर्ताओं का कहना है कि वीडियो में दिखाई दे रहा युवक रोटी बनाने से पहले उस पर थूक रहा है और फिर रोटी बना रहा है. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया. वहीं, होटल बंद करने की मांग संगठन के कार्यकर्ता उठा रहे हैं.

जानकारी देते क्षेत्रीय प्रमुख हिंदू रक्षा प्रमुख.

वीडियो में दिखाई देने वाला युवक कोई और नहीं, होटल का मालिक बताया जा रहा है. फिलहाल संगठनों ने खुद ही होटल का शटर नीचे करवा दिया है. बता दें इससे पहले भी बीते महीने गाजियाबाद इलाके से ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें इसी तरह की बातें सामने आई थी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 16, 2021, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.