गाजियाबाद: मुरादनगर श्मशान घाट हादसे में 25 लोगों की जान ले लेने वाले लेंटर का निर्माण 14वें वित्त आयोग निधि के अंतर्गत ठेकेदार अजय त्यागी को फरवरी 2020 में मुरादनगर नगर पालिका परिषद ने ई टेंडरिंग के जरिए सौंपा था. आरोप है कि इसके लिए बेहद घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था.
ये भी पढ़ें- श्मशान हादसा: आरोपियों पर लगाया जाएगा रासुका, सीएम योगी ने दिए निर्देश
हादसे से एक दिन पहले निरीक्षण पर आए थे जेई
श्मशान घाट के पंडित ने बताया कि निर्माण कार्य की शुरुआत में नगर पालिका परिषद से जांच करने के लिए जूनियर इंजीनियर चंद्रपाल आते रहते थे. हादसा होने से एक दिन पहले शनिवार को भी शमशान घाट में आए थे. यहां तक की मुरादनगर के चेयरमैन भी श्मशान घाट में आते रहते थे. लेकिन उनके साथ सिक्योरिटी होने के कारण वह खुद और स्थानीय निवासी लेंटर में दिख रही खामी की समस्या को उन तक नहीं पहुंचा पाए.