ETV Bharat / state

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट का लाखों का सामान चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट पर अब चोरों की नजर लग गई है. यहां पर चोरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि, पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

रैपिड रेल प्रोजेक्ट
रैपिड रेल प्रोजेक्ट
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 5:45 PM IST

गाजियाबाद: देश के प्रधानमंत्री का सपना है रैपिड रेल, जिसका काम दिल्ली से मेरठ के बीच चल रहा है. इस खूबसूरत सपने के प्रोजेक्ट पर चोरों की भी नजर पड़ चुकी है. जी हां गाजियाबाद में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. मधुबन बापूधाम पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इन्होंने रैपिड रेल प्रोजेक्ट साइट से लाखों रुपये का लोहे का सामान चोरी किया था.

रैपिड रेल प्रोजेक्ट

इनमें लोहे के पाइप और जालियां शामिल हैं, जो यह कबाड़ियों को बेच दिया करते थे. मेरठ रोड पर रैपिड रेल का कार्य काफी तेजी से चल रहा है. इससे दिल्ली से मेरठ के बीच का सफर आसान हो जाएगा. इस गिरफ्तारी से साफ है कि रैपिड रेल से जुड़े अधिकारियों को चोरों पर भी पैनी नजर रखने की जरूरत है.



रैपिड रेल का प्रोजेक्ट आरआरटीएस प्रोजेक्ट के नाम से चल रहा है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद दिल्ली से मेरठ पहुंचने में महज 45 मिनट या उससे भी कम समय लगेगा. केंद्र सरकार की सीधी नजर होने के चलते, इस प्रोजेक्ट का काम काफी तेजी से काम चल रहा है. रैपिड रेल प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद NH-58 पर सौंदर्यीकरण का काम भी होना है. इसके साथ ही लोगों को जाम से भी निजात मिल जाएगी. पुलिस अब जांच कर रही है कि रैपिड रेल प्रोजेक्ट साइट से चोरी के दौरान आरोपियों के साथ कोई अन्य व्यक्ति तो शामिल नहीं था.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में यमुना पर बनेगा 17वां पुल, आरआरटीएस कॉरिडोर से जुड़ा है प्रोजेक्ट

गाजियाबाद: देश के प्रधानमंत्री का सपना है रैपिड रेल, जिसका काम दिल्ली से मेरठ के बीच चल रहा है. इस खूबसूरत सपने के प्रोजेक्ट पर चोरों की भी नजर पड़ चुकी है. जी हां गाजियाबाद में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. मधुबन बापूधाम पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इन्होंने रैपिड रेल प्रोजेक्ट साइट से लाखों रुपये का लोहे का सामान चोरी किया था.

रैपिड रेल प्रोजेक्ट

इनमें लोहे के पाइप और जालियां शामिल हैं, जो यह कबाड़ियों को बेच दिया करते थे. मेरठ रोड पर रैपिड रेल का कार्य काफी तेजी से चल रहा है. इससे दिल्ली से मेरठ के बीच का सफर आसान हो जाएगा. इस गिरफ्तारी से साफ है कि रैपिड रेल से जुड़े अधिकारियों को चोरों पर भी पैनी नजर रखने की जरूरत है.



रैपिड रेल का प्रोजेक्ट आरआरटीएस प्रोजेक्ट के नाम से चल रहा है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद दिल्ली से मेरठ पहुंचने में महज 45 मिनट या उससे भी कम समय लगेगा. केंद्र सरकार की सीधी नजर होने के चलते, इस प्रोजेक्ट का काम काफी तेजी से काम चल रहा है. रैपिड रेल प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद NH-58 पर सौंदर्यीकरण का काम भी होना है. इसके साथ ही लोगों को जाम से भी निजात मिल जाएगी. पुलिस अब जांच कर रही है कि रैपिड रेल प्रोजेक्ट साइट से चोरी के दौरान आरोपियों के साथ कोई अन्य व्यक्ति तो शामिल नहीं था.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में यमुना पर बनेगा 17वां पुल, आरआरटीएस कॉरिडोर से जुड़ा है प्रोजेक्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.