गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सेंसर बोर्ड के एडवाइजरी पैनल मेंबर को पाकिस्तान से धमकी मिली है. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. मामला पीओके पर बनाए गए एक सॉन्ग से जुड़ा हुआ है. पीड़ित ने कहा है कि पीओके के लिए वह मरने को भी तैयार है.
पीड़ित है निर्माता-निर्देशक
सेंसर बोर्ड के एडवाइजरी पैनल मेंबर होने के साथ-साथ पीड़ित विजय भारद्वाज निर्माता और निर्देशक भी हैं. वह गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के लिए एक सॉन्ग बनाया था. यह गाना पीओके पर आधारित था, जिसके बोल थे कि 'कश्मीर तो सुलझा लिया गया है और अब पीओके की बारी है'.
पाकिस्तान से धमकी
पीड़ित विजय भारद्वाज का कहना है कि जैसे ही गाना यू-ट्यूब पर रिलीज हुआ, उसके बाद कमेंट बॉक्स में कई तरह के धमकी भरे मैसेज आने लगे. आरएसएस और बीजेपी के बारे में भी आपत्तिजनक बातें लिखी जाने लगी. इसके अलावा उनकी टीम के मेंबर को पाकिस्तान से कॉल आया और ऐसा गाना नहीं बनाने की और जान से मारने की धमकी दी गई.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
इंदिरापुरम सीओ केशव कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच-पड़ताल की जा रही है.