गाजियाबाद: जिले के डीएम अजय शंकर पांडे द्वारा बीते कई दिनों से सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. गुरुवार सुबह करीब 9:45 बजे जिलाधिकारी के अचानक पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचने से हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी यहां पर कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे.
जिलाधिकारी सबसे पहले अधिशासी अभियंता के कार्यालय में पहुंचे, जहां अधिशासी अभियंता अनुपस्थित मिले. इस दौरान मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि वे जांच के लिए क्षेत्र में गए हुए हैं.
पीडब्ल्यूडी कार्यालय के निरीक्षण में अधिशासी अभियंता के अतिरिक्त 19 कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले. अधिशासी अभियंता देरी से कार्यालय पहुंचे. इसके बाद जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित 19 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटे जाने के साथ-साथ उनके वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि जिन कारणों से कर्मचारी अनुपस्थित थे, उसकी रिपोर्ट 3 दिन में उपलब्ध कराएं.
बता दें कि जिलाधिकारी द्वारा बीते कई दिनों से किसी ना किसी सरकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण हर दिन किया जा रहा है. वहीं डीएम अजय शंकर पांडे का कहना है कि आगे भी इसी तरह औचक निरीक्षण सरकारी कार्यालयों में जारी रहेगा.