नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के मसूरी में राशिद नाम का व्यक्ति कचौड़ी की दुकान चलाता है. यहां एक ग्राहक पहुंचा. कचौड़ी खाने के बाद रुपए देने में विवाद शुरू हाे गया. ग्राहक काे आठ रुपये देने थे. उसने कहा कि पेटीएम कर दिया है. मगर दुकानदार राशिद को पेटीएम पर कैश रिसीव नहीं हुआ था.
इसके बाद उसने ग्राहक से दोबारा रुपए भेजने के लिए कहा. इसी बात पर तनातनी हो गई. आरोप है कि ग्राहक ने इस दौरान अपने साथ आए बच्चे को थोड़ा दूर किया और वहां रखी हुई गर्म तेल की कढ़ाई दुकानदार पर उड़ेल दी. दुकानदार के हाथ और पैर झुलस गये हैं. उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
इसे भी पढ़ेंः एक बच्चा...दावेदार दो, अब DNA से होगा असली पिता का फैसला
मामले में पुलिस का कहना है कि थाना मसूरी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.