गाजियाबादः हिंडन विहार इलाके में कबाड़ के गोदाम में भयंकर आग लग गई. आग ने तीन मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है. आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया, लेकिन राहत की बात ये है, कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.
अवैध रूप से रखा था कबाड़
हिंडन विहार इलाका, जहां पर पहले भी कबाड़ के गोदाम में आग लगने की खबर आ चुकी हैं. माना जा रहा है कि जिस कबाड़ के गोदाम में आग लगी, उस में अवैध रूप से काफी कबाड़ एकत्रित करके रखा गया था. आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई.
पढ़ें-सरोज अस्पताल के 80 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, वैक्सीन के दोनों डोज के बाद भी डॉक्टर की मौत
स्थानीय पुलिस ने की मदद
मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची, जिन्होंने दमकल विभाग की मदद की. जिन पड़ोस के मकानों में आग लगी उसमें भी काफी सामान जलने की खबर है. आग लगने से धुआं काफी ज्यादा हो गया था. जिस पर लोगों को यहां वहां भागना पड़ा.