गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित आनंद औद्योगिक इलाके की फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने का कारण साफ नहीं है. यहां स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में पैकिंग मैटीरियल बनता है. दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं, घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.
भारी मात्रा में रखा था प्लास्टिक मैटीरियल
फैक्ट्री में भारी मात्रा में प्लास्टिक मैटेरियल रखे होने की वजह से आग ने अचानक भयानक रूप ले लिया. जिस वजह से आग बुझाने में दमकलकर्मियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई और फैक्ट्री के कर्मचारियों को बाहर निकालने में मदद की.
इलाके में मची अफरा-तफरी
घटना के बाद इलाके में भी अफरा-तफरी का माहौल बना गया. इलाके के लोग भी मौके पर काफी भीड़ में आ गए. जिन्होंने आग बुझाने में अपना योगदान दिया. हालांकि दमकल विभाग ने आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली कराकर वहां से कर्मचारियों को दूर रहने की हिदायत दी.