नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर 5 में शॉप्रिक्स मॉल स्थित एक रेस्टोरेंट में बुधवार को करीब सुबह 10 बजे आग लग (Fire Broke Out In Shopprix Mall Restaurant) गई. इस दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया. सूचना मिलने पर आनन-फानन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया. आग यहां के चिली वड़ा पाव नाम के रेस्टोरेंट में लगी थी.
इस घटना के बाद मॉल में अफरातफरी मच गई और चारों तरफ धुआं फैल गया जिसके बाद कर्मचारियों ने मॉल में मौजूद लोगों ने सावधानीपूर्वक बाहर निकाला. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य है और आग लगने के कारण की जांच की रही है.
फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने यह भी कहा कि सुबह-सुबह मॉल में सफाई का काम चल रहा था. आग अगर दिन में लगी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. आग लगने के कारणों के पीछे कई तरह की बातें की जा रही हैं, लेकिन असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी.
यह भी पढ़ें- पुलिस ने किया 2 हजार का चालान, गुस्से में युवक ने चौराहे पर बाइक में लगा दी आग