गाजियाबाद: गाजिायबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम से मारपीट का मामला सामने आया है. जहां पर जिम के ट्रेनर से मामूली कहासुनी के बाद जिम में कुछ बदमाश गुंडागर्दी करने पहुंच गए. गुंडागर्दी की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई.
गोविंदपुरम इलाके के जिम में रात के 10 बजे तीन बदमाश आ गए और मालिक को तलाशने लगे. जब मालिक नहीं मिला तो वहां मौजूद कर्मचारी से मारपीट की. आरोपी कह रहे थे कि जिम के मालिक और ट्रेनर को जान से मार देंगे.
सीसीटीवी में कैद वारदात
जिम के कर्मचारी के साथ मारपीट की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई. जिससे यह साफ है कि बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल खौफ नहीं है. हालांकि तीनों बदमाश इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं होने से जिम मालिक और स्टाफ काफी डरा हुआ है.