गाजियाबाद: मोदीनगर में एक्सप्रेस-वे के समान मुआवजे की मांग को लेकर भोजपुर क्षेत्र में धरने पर बैठे किसानों ने सोमवार को धरना स्थल पर ही गोवर्धन पूजा की. इस दौरान किसानों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रशासन को जमकर कोसा.
बता दें कि भोजपुर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के समान मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 21 दिनों से किसान धरना दे रहे हैं. इसी बीच किसानों ने महापंचायत का भी आयोजन किया था, जिसमें तहसीलदार उमाकांत तिवारी ने किसानों से वार्ता की थी, लेकिन इस बातचीत से भी कोई समाधान नहीं निकला.
किसान नेता बबली गुर्जर ने बताया कि प्रशासन की उदासीनता के चलते किसानों में काफी रोष है. बुधवार को किसान एक पदयात्रा करेंगे.