गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने एक नई पहल की है. बॉडी बनाने के चक्कर में शॉर्टकट अपनाने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए कैंपेन शुरू किया है. इसके लिए गाजियाबाद के सभी जिम संचालकों के साथ डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक की. इसमें कहा गया है कि अब जनपद में बिना चिकित्सक के प्रिस्क्रिप्शन के फूड सप्लीमेंट नहीं मिलेंगे.
जिम ट्रेनर ही बेचते हैं सप्लीमेंट
फिल्मी दुनिया की चकाचौंध तथा फिल्म सितारों जैसी शारीरिक बनावट को कॉपी करने के लिए लोग शॉर्टकट तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. जिम जाने वाले लोगों के लिए जिम संचालक और फिटनेस ट्रेनर अत्यंत कम समय में बॉडी बनाने की दवाई और सप्लीमेंट बताते हैं. आम जनता को गुमराह करने के लिए इन फूड सप्लीमेंट को हर्बल आयुर्वेदिक बताकर बेचा जाता है. हालांकि इन प्रोडक्ट के नकारात्मक प्रभाव के बारे में जनता को नहीं बताया जाता.
जिम में लगानी होगी एडवाइजरी
बुधवार को गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने जनपद के तमाम जिम संचालकों के साथ बैठक कर एडवाइजरी जारी की. एडवाइजरी में जिम के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए विस्तार से बताया गया है. साथ ही जिम संचालकों को एडवाइजरी जिम में लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जहां से तमाम लोग आसानी से इसको पढ़ सकें.
इसे भी पढ़ें- काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचे अमित शाह, सीएम योगी ने की अगवानी
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि जिला प्रशासन ने जनपद के तमाम जिम संचालकों और जिम जाने वाली जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है. जनपद के तमाम मेडिकल स्टोरों को आदेश जारी किया जाएगा कि वह बिना किसी चिकित्सक के प्रिस्क्रिप्शन के किसी भी तरह का फूड सप्लीमेंट उपलब्ध नहीं कराएंगे. अगर कोई केमिस्ट बिना डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन के फूड सप्लीमेंट बेचता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.