ETV Bharat / state

किसानों के प्रस्तावित चक्का जाम को लेकर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट

किसानों के 6 फरवरी को होने वाले देशव्यापी चक्का जाम को देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सर्तक नजर आ रही है. इसी कड़ी में पुलिस की तरफ से ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. बैरिकेडिंग के पार दिल्ली पुलिस की तरफ वॉटर कैनन और दंगा नियंत्रण वाहन भी लगाए गए हैं.

दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट
दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 10:42 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 10:55 PM IST

गाजियाबाद: गणतंत्र दिवस पर हुए ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में हिंसा देखने को मिली थी, जिससे सबक लेते हुए अब दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. किसानों के 6 फरवरी को होने वाले देशव्यापी चक्का जाम को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-9 पर 14 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है.

किसानों के प्रस्तावित चक्का जाम को लेकर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट.

बैरिकेडिंग पर कंटीले तार लगाए गए हैं. साथ ही चार लेयर की बैरिकेडिंग के बाद दिल्ली पुलिस ने सीमेंटेड बैरिकेडिंग भी की है. बैरिकेडिंग के पीछे भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया है. साथ ही सीआरपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है.

दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस का तालमेल
किसान नेताओं का कहना है कि चक्का जाम पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगा, लेकिन दिल्ली पुलिस इस बार किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती है. नेशनल हाईवे-9 को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से ड्रोन कैमेरे से नजर रखी जा रही है. बैरिकेडिंग के पार दिल्ली पुलिस की तरफ वॉटर कैनन और दंगा नियंत्रण वाहन भी लगाए गए हैं. नेशनल हाईवे-9 के आसपास खाली पड़े खेतों में गहरे गड्ढे खोदकर कटीले तारे लगाए गए हैं, जिससे कि किसान खेतों के रास्ते दिल्ली में प्रवेश न कर सकें. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस तालमेल बनाकर काम कर रही है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर की चक्का जाम पर बैठक
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की तरफ से किसानों के 6 फरवरी को होने वाले प्रस्तावित चक्का जाम को लेकर एक बैठक भी की गई. बैठक में पुलिस कमिश्नर ने साफ कर दिया है कि राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा तो इससे भी दिल्ली पुलिस पीछे नहीं हटेगी.

गाजियाबाद: गणतंत्र दिवस पर हुए ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में हिंसा देखने को मिली थी, जिससे सबक लेते हुए अब दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. किसानों के 6 फरवरी को होने वाले देशव्यापी चक्का जाम को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-9 पर 14 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है.

किसानों के प्रस्तावित चक्का जाम को लेकर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट.

बैरिकेडिंग पर कंटीले तार लगाए गए हैं. साथ ही चार लेयर की बैरिकेडिंग के बाद दिल्ली पुलिस ने सीमेंटेड बैरिकेडिंग भी की है. बैरिकेडिंग के पीछे भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया है. साथ ही सीआरपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है.

दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस का तालमेल
किसान नेताओं का कहना है कि चक्का जाम पूरी तरह से शांतिपूर्ण होगा, लेकिन दिल्ली पुलिस इस बार किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती है. नेशनल हाईवे-9 को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से ड्रोन कैमेरे से नजर रखी जा रही है. बैरिकेडिंग के पार दिल्ली पुलिस की तरफ वॉटर कैनन और दंगा नियंत्रण वाहन भी लगाए गए हैं. नेशनल हाईवे-9 के आसपास खाली पड़े खेतों में गहरे गड्ढे खोदकर कटीले तारे लगाए गए हैं, जिससे कि किसान खेतों के रास्ते दिल्ली में प्रवेश न कर सकें. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस तालमेल बनाकर काम कर रही है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर की चक्का जाम पर बैठक
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की तरफ से किसानों के 6 फरवरी को होने वाले प्रस्तावित चक्का जाम को लेकर एक बैठक भी की गई. बैठक में पुलिस कमिश्नर ने साफ कर दिया है कि राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा तो इससे भी दिल्ली पुलिस पीछे नहीं हटेगी.

Last Updated : Feb 5, 2021, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.