ETV Bharat / state

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली-गाजियाबाद सीमा खोलने को दिए आदेश, लोगों को मिली राहत - दिल्ली-गाजियाबाद की सीमा दिल्ली की तरफ से खोली गई

दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली की सभी सीमाओं को खोलने का आदेश दे दिए गए है. दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर भी खोल दिया गया है. लेकिन अभी गाजियाबाद के डीएम का आधिकारिक आदेश नहीं आया है. वहीं बॉर्डर खुलने से वाहनों की आवाजाही आसानी से शुरु हो गई है.

दिल्ली-गाजियाबाद की सीमा दिल्ली की तरफ से खोली गई
दिल्ली-गाजियाबाद की सीमा दिल्ली की तरफ से खोली गई
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 1:41 PM IST

गाजियाबाद: दिल्ली-गाजियाबाद की सीमा खुलने पर सोमवार को लोगों को काफी राहत मिली है. दिल्ली की ओर से बॉर्डर खोल दिया गया है. इस वजह से वाहनों की आवाजाही आसानी से शुरु हो गई है. पिछले हफ्ते लोगों ने यहां भारी जाम का सामना किया था.

दिल्ली-गाजियाबाद की सीमा दिल्ली की तरफ से खोली गई

बता दें कि पिछले हफ्ते दिल्ली-यूपी की सीमाओं को दिल्ली सरकार की ओर से सील करने का आदेश दिया गया था. जिसके बाद यूपी गेट और आनंद विहार के पास भारी जाम देखा गया था. उस दौरान लोग घंटों जाम में फंसे रहे थे.

सीमा सील होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन आज लोग आसानी से बॉर्डर पार कर पा रहे हैं. सिर्फ उन्हीं गाड़ियों को रोका जा रहा है जो नियमों को दरकिनार कर रहे हैं. उनके चालान की कार्रवाई भी की जा रही है. मास्क नहीं पहनने पर 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का चालान किया जा रहा है.

गाजियाबाद डीएम का आदेश नहीं

दिल्ली की ओर से बॉर्डर खोल दिया गया है, लेकिन अभी गाजियाबाद के डीएम का आधिकारिक आदेश नहीं आया है. पिछले आदेश में यही कहा गया था कि सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही जाने दिया जाए. इसके अलावा अनुमति वाले वाहन ही दिल्ली में प्रवेश कर पाएंगे. बॉर्डर पर फिलहाल दोनों तरफ से पुलिस ने वाहनों को नहीं रोका है.

गाजियाबाद: दिल्ली-गाजियाबाद की सीमा खुलने पर सोमवार को लोगों को काफी राहत मिली है. दिल्ली की ओर से बॉर्डर खोल दिया गया है. इस वजह से वाहनों की आवाजाही आसानी से शुरु हो गई है. पिछले हफ्ते लोगों ने यहां भारी जाम का सामना किया था.

दिल्ली-गाजियाबाद की सीमा दिल्ली की तरफ से खोली गई

बता दें कि पिछले हफ्ते दिल्ली-यूपी की सीमाओं को दिल्ली सरकार की ओर से सील करने का आदेश दिया गया था. जिसके बाद यूपी गेट और आनंद विहार के पास भारी जाम देखा गया था. उस दौरान लोग घंटों जाम में फंसे रहे थे.

सीमा सील होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन आज लोग आसानी से बॉर्डर पार कर पा रहे हैं. सिर्फ उन्हीं गाड़ियों को रोका जा रहा है जो नियमों को दरकिनार कर रहे हैं. उनके चालान की कार्रवाई भी की जा रही है. मास्क नहीं पहनने पर 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का चालान किया जा रहा है.

गाजियाबाद डीएम का आदेश नहीं

दिल्ली की ओर से बॉर्डर खोल दिया गया है, लेकिन अभी गाजियाबाद के डीएम का आधिकारिक आदेश नहीं आया है. पिछले आदेश में यही कहा गया था कि सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही जाने दिया जाए. इसके अलावा अनुमति वाले वाहन ही दिल्ली में प्रवेश कर पाएंगे. बॉर्डर पर फिलहाल दोनों तरफ से पुलिस ने वाहनों को नहीं रोका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.