ETV Bharat / state

गाजियाबाद: 31 जुलाई तक संचालित होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान - गाजियाबाद नगर निगम

गाजियाबाद के लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे निरंतर प्रयास कर रहे हैं. कोरोना महामारी के मद्देनजर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक जनपद गाजियाबाद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित होगा.

डीएम ने दिखाई हरी झंडी.
डीएम ने दिखाई हरी झंडी.
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 2:09 PM IST

गाजियाबाद: यूपी सरकार के निर्देश पर गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आगाज जनपद में 1 जुलाई से शुरू हुआ है. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने नगर निगम कार्यालय से कार्यक्रम का शुभारंभ किया है.

गाजियाबाद के लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे लगातार प्रयासरत हैं. इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मानकों के मुताबिक 1 जुलाई से शुरू हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं. वर्तमान में कोविड-19 और जेई/एईएस और अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम, नियंत्रण उपचार और संभावित संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रित किए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने 1 जुलाई से नगर निगम गाजियाबाद से संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान का शुभारंभ किया. यह अभियान जनपद गाजियाबाद में 1 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक संचालित किया जाना है.

1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान
संचारी रोग अभियान के अंतर्गत संक्रामक रोग, वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम और उपचार संबंधी गतिविधियों पर जनपद में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी. इस उद्देश्य से जिलाधिकारी ने 1 जुलाई को नगर निगम से संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने 5 बड़े 4000 लीटर कैपेसिटी वाले सैनिटाइजेशन ट्रकों को जनपद को सैनिटाइज करने के उद्देश्य से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

जनपद को किया जाएगा सैनिटाइज
जिलाधिकारी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नगर निगम की ओर से इसके अतिरिक्त 25 छोटी गाड़ियां, जो हाई पावर स्प्रे मशीन से लैस हैं. 120 फॉगिंग मशीन जो जनपद में सैनिटाइजेशन का प्रभावी काम करेंगी और 100 पिट्ठू मैनुअली स्प्रे मशीन का प्रयोग जिले को सैनिटाइज करने के लिए लगाया जाएगा, जिससे कि संचारी रोग पर नियंत्रण रखा जा सके.

जनता तक पहुंचे लाभ
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जन सामान्य को कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य वेक्टर जनित बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पूरे महीने जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जा रहा है. इसलिए समस्त संबंधित अधिकारियों का और अधिक दायित्व बढ़ जाता है कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में संबंधित अभियान की महत्वपूर्ण भूमिका है.

सभी संबंधित अधिकारियों की ओर से पूरे जिले में सरकार के इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम को बहुत ही दृढ़ता के साथ संचालित करते हुए जनपद में गांव-गांव शहर से मोहल्ले को बहुत ही स्वच्छ बनाने के लिए सभी स्तर पर युद्ध स्तर की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. वहीं दूसरी ओर कीटनाशक दवाइयों का गुणवत्ता परक रूप से छिड़काव सुनिश्चित कराया जाए. ताकि सभी जनपदवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण और बाकी बीमारियों से सुरक्षित बनाने में सरकार के इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम का जन जन को लाभ प्राप्त हो सके.

युद्ध स्तर पर की जाए कार्रवाई
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर नगर निगम की ओर से जो मशीनें 1 जुलाई को क्षेत्र में भेजी गई हैं. उनका माइक्रो प्लान तैयार करते हुए, उसके आधार पर पूरे नगर और जनपद को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएं.

गाजियाबाद: यूपी सरकार के निर्देश पर गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आगाज जनपद में 1 जुलाई से शुरू हुआ है. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने नगर निगम कार्यालय से कार्यक्रम का शुभारंभ किया है.

गाजियाबाद के लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे लगातार प्रयासरत हैं. इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मानकों के मुताबिक 1 जुलाई से शुरू हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं. वर्तमान में कोविड-19 और जेई/एईएस और अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम, नियंत्रण उपचार और संभावित संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रित किए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने 1 जुलाई से नगर निगम गाजियाबाद से संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान का शुभारंभ किया. यह अभियान जनपद गाजियाबाद में 1 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक संचालित किया जाना है.

1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान
संचारी रोग अभियान के अंतर्गत संक्रामक रोग, वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम और उपचार संबंधी गतिविधियों पर जनपद में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी. इस उद्देश्य से जिलाधिकारी ने 1 जुलाई को नगर निगम से संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने 5 बड़े 4000 लीटर कैपेसिटी वाले सैनिटाइजेशन ट्रकों को जनपद को सैनिटाइज करने के उद्देश्य से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

जनपद को किया जाएगा सैनिटाइज
जिलाधिकारी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नगर निगम की ओर से इसके अतिरिक्त 25 छोटी गाड़ियां, जो हाई पावर स्प्रे मशीन से लैस हैं. 120 फॉगिंग मशीन जो जनपद में सैनिटाइजेशन का प्रभावी काम करेंगी और 100 पिट्ठू मैनुअली स्प्रे मशीन का प्रयोग जिले को सैनिटाइज करने के लिए लगाया जाएगा, जिससे कि संचारी रोग पर नियंत्रण रखा जा सके.

जनता तक पहुंचे लाभ
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जन सामान्य को कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य वेक्टर जनित बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पूरे महीने जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जा रहा है. इसलिए समस्त संबंधित अधिकारियों का और अधिक दायित्व बढ़ जाता है कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में संबंधित अभियान की महत्वपूर्ण भूमिका है.

सभी संबंधित अधिकारियों की ओर से पूरे जिले में सरकार के इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम को बहुत ही दृढ़ता के साथ संचालित करते हुए जनपद में गांव-गांव शहर से मोहल्ले को बहुत ही स्वच्छ बनाने के लिए सभी स्तर पर युद्ध स्तर की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. वहीं दूसरी ओर कीटनाशक दवाइयों का गुणवत्ता परक रूप से छिड़काव सुनिश्चित कराया जाए. ताकि सभी जनपदवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण और बाकी बीमारियों से सुरक्षित बनाने में सरकार के इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम का जन जन को लाभ प्राप्त हो सके.

युद्ध स्तर पर की जाए कार्रवाई
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर नगर निगम की ओर से जो मशीनें 1 जुलाई को क्षेत्र में भेजी गई हैं. उनका माइक्रो प्लान तैयार करते हुए, उसके आधार पर पूरे नगर और जनपद को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.