गाजियाबाद: जिले के मॉडल टाउन स्थित MMH डिग्री कॉलेज को कोविड-19 चिकित्सालय में तब्दील किया जा रहा है. इस बात की खबर जैसे ही इलाके के लोगों को लगी, वे कॉलेज के बाहर पहुंचे और विरोध स्वरूप मौन धारण करके खड़े हो गए. हालांकि थोड़ी ही देर में वह सभी लोग वहां से वापस चले गए. यहां के लोग नहीं चाहते हैं कि रिहायशी इलाके में कोविड-19 अस्पताल बनाया जाए. वहीं कॉलेज में मौजूद स्टाफ ने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
प्रशासन उठा रहा सख्त कदम
कोविड-19 से इस समय पूरा देश जूझ रहा है. ऐसे में कोविड-19 संबंधित चिकित्सालयों की कमी नहीं होनी चाहिए. इसी बात को ध्यान में रखकर प्रशासन जगह-जगह शिक्षण संस्थानों से लेकर बैंक्वेट हॉल और फार्म हाउस तक को भी चिकित्सालय और क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील कर रहा है. इसी के चलते प्रशासन ने यह ठोस कदम भी उठाया है. प्रशासन का कहना है कि इस तरीके से इसका विरोध नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह सबके हित के लिए किया जा रहा है.