गाजियाबाद: गाजियाबाद में सुबह के समय ठंड और कोहरे के डबल अटैक ने लोगों को परेशान कर दिया है. आज जहां एक तरफ घना कोहरा छाया रहा तो वहीं तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई.
जीरो विजिबिलिटी से लोग परेशान
विजिबिलिटी कम होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. साथ ही इस कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कत हो रही है. जब वाहन चालकों से इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि सुबह के समय कोहरे के कारण कुछ भी नजर नहीं आ रहा है इससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है.
तापमान में गिरावट ने बढ़ाई ठिठुरन
इसके अलावा तापमान में गिरावट की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. आज लोग सुबह के समय अलाव तापते हुए नजर आए. कोहरे की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी हाईवे पर वाहन चालकों को हुई. कई वाहन चालक तो हाईवे के किनारे कोहरा खत्म होने का इंतजार करते हुए दिखाई दिए.