गाजियाबादः उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के प्रभाव के कम होने के बाद सभी जिलों को अनलॉक (Muradnagar unlock ) कर दिया गया है. ऐसे में अब सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक पूर्ण रूप से बाजार खुलेंगे. दूसरी ओर शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन रखा गया है, जिसमें व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा.
इसी कड़ी में शनिवार को जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर नगर पालिका परिषद (Muradnagar Municipal Council) द्वारा मुरादनगर के ईदगाह बस्ती में सफाई और बाजारों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने गोशाला में भी साफ-सफाई अभियान चलाकर गोशालाओं को साफ करने का काम कर रहे हैं.
बाजार बंद होने से सफाई अभियान में हुई आसानी
नगर पालिका परिषद के सुपरवाइजर बिट्टू ने बताया कि उन्होंने मुरादनगर के तमाम क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाने के बाद बाजारों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया है, क्योंकि दुकानें बंद होने से उनको सैनिटाइजेशन अभियान चलाने में आसानी हुई है तो वहीं दूसरी ओर उनकी टीम अब गोशालाओं में सफाई अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ेंः-सोमवार से हो रहा जनपद गाजियाबाद अनलॉक, मुरादनगर पुलिस अलर्ट