गाजियाबाद: अवैध होर्डिंग और यूनीपोल्स हटाने के लिए डीएम अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. दिल्ली-मेरठ और दिल्ली-मुरादाबाद रोड पर अवैध रूप से स्थापित होर्डिंग और यूनीपोल्स को हटाने की कार्रवाई हुई.
डीएम ने विभाग के अधिकारियों को किया निर्देशित
इस संबंध में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया था कि जनपद में अवैध रूप से स्थापित होर्डिंग और यूनीपोल्स को हटाने की कार्रवाई समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी. डीएम के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों ने निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित की है. इस क्रम में गुरुवार को अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग और उनके सहयोगी अधिकारियों ने अभियान संचालित करते हुए दिल्ली-मेरठ और दिल्ली-मुरादाबाद रोड पर अवैध रूप से स्थापित होर्डिंग और यूनीपोल्स को हटवाए जाने की बड़ी कार्रवाई की गई.
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान जनपद में आगे भी इसी प्रकार निरंतर रूप से जारी रहेगा. लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर अवैध रूप से स्थापित होर्डिंग और यूनीपोल्स को हटाने की कार्रवाई की जाएगी.