गाजियाबाद: अपने जन्मदिन के अवसर पर मुरादनगर भीम आर्मी कार्यालय पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्यों, गरीबों और मजदूरों के बीच अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने किसानों के बीच पहुंचने के बाद उन पर उठे सवालों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सरकार किसानों के नाम पर किसी को राजनीति करने का मौका ही क्यों दे रही है. वह किसानों की मांगें पूरी क्यों नहीं करती है.
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि झूठी और अंधी सरकार को किसानों का दर्द दिखाई नहीं दे रहा है. किसानों के बीच मेरे पहुंचने पर अगर कुछ लोग इसको राजनीति कहते हैं तो जहां पर सच और हक की लड़ाई होगी मैं वहां पर जरूर जाऊंगा.
सरकार को नहीं दिखाई दे रहा किसानों का दर्द
चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि सवाल यह उठता है कि सरकार किसी भी पार्टी को राजनीति करने का मौका ही क्यों दे रही हैं. वह किसानों की मांग पूरी क्यों नहीं करती है. जब किसानों ने यह बिल मांगे ही नहीं तो उन पर जबरदस्ती यह बिल क्यों थोपे जा रहे हैं. सरकार तानाशाही क्यों कर रही है.
उत्तर प्रदेश में बनाएंगे अपनी सरकार
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में वह इस सरकार को हराकर घर बैठाने का काम करेंगे. चंद्रशेखर आजाद का आरोप है कि योगीराज में दलित और पिछड़े वर्ग के अधिकारियों को परेशान करने का काम किया जा रहा है. उन अधिकारियों को काम करने का मौका मिलेगा.
दलित और पिछड़े वर्ग के अधिकारियों को किया जा रहा परेशान
चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि उनकी पार्टी इस बार जिला पंचायत और ग्राम पंचायत चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी. इस चुनाव में ईमानदार और जनता के बीच रहने वाले प्रत्याशी को चुना जाएगा.