गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले में बीच सड़क पर भाजपा के स्थानीय नेता को रोकने और मारपीट करने का मामला सामने आया है. मामला कवि नगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके का है. डासना इलाके में रहने वाले स्थानीय बीजेपी नेता दिनेश कुमार का आरोप है कि शुक्रवार को वे अपने गांव की तरफ जा रहे थे, तभी गाड़ी सवार पांच लोगों ने उनकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक किया.
इसके बाद दिनेश और उनके भाई को मोटरसाइकिल से उतारकर उनके साथ मारपीट की गई. मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी का फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में रोड पर कुछ लोग हाथापाई करते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
रंजिश के तहत मारपीट का आरोप
पीड़ित का आरोप है कि रंजिश के तहत उन पर हमला करने की कोशिश की गई है. बीच रोड पर हुई इस हाथापाई से यह भी साफ है कि मारपीट करने वाले आरोपियों के हौसले कितने बुलंद थे. घटनास्थल के पास की दुकान में लगे सीसीटीवी में यह वारदात कैद हो गई. हालांकि कैमरा काफी दूर लगा हुआ है, जिससे आरोपियों के चेहरे साफ नजर नहीं दिखाई दे रहे.
अभी नहीं हुई गिरफ्तारी
शुरुआती जांच के बाद कहा जा रहा है कि मामला एक जमीन को लेकर शुरू हुआ था, जिस पर विवाद चल रहा है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच करके आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल आगे बढ़ाई जा रही है.