गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र के आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों लहूलुहान हो गए. वहीं मामला प्रकाश में आने पर अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं.
लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा सिपाही
लहूलुहान अवस्था में घायल सिपाही संदीप थाने में पहुंचा तो वहां हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आबकारी इंस्पेक्टर सुरेश और सिपाही संदीप के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ, जो मारपीट में तब्दील हो गया.
दोनों पक्षों की तरफ से दी गई तहरीर
दोनों पक्षों की तरफ से मिली शिकायत पर पुलिस अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं. लेकिन इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के बीच हुए विवाद के बाद विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है.
आबकारी विभाग को लेकर सोशल मीडिया पर भी बाजार गरम
बता दें कि घटना के बाद आबकारी विभाग की जमकर किरकिरी होने के बीच सोशल मीडिया पर भी आबकारी विभाग को लेकर गॉसिप चल रहा है. अलग-अलग तरह की बातें आबकारी विभाग को लेकर कहीं जा रही है, जिससे विभाग सवालों के घेरे में भी खड़ा है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊः शिवपाल की मौजूदगी में शव को कलेक्ट्रेट लेकर पहुंचे साथी वकील, 50 लाख मुआवजे की मांग