गाजियाबाद : देश के चर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड के गवाह अजय कटारा की पत्नी मधु कटारा पर जानलेवा हमला हुआ है. मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि कार सवार बदमाशों ने अजय कटारा की पत्नी के साथ मारपीट की और उन्हें लहूलुहान कर दिया.
बता दें कि वारदात दिवाली की रात की बताई जा रही है, लेकिन अजय कटारा ने सोमवार को मामले की शिकायत साहिबाबाद थाने में दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है. अजय कटारा का कहना है कि डीपी यादव ने उन पर हमला करवाया है.
नीतीश कटारा हत्याकांड के मुख्य गवाह की पत्नी पर जानलेवा हमला. पहले भी लगा चुके हैं कई आरोपअजय कटारा साहिबाबाद में ही रहते हैं और पहले भी उन पर हमले हो चुके हैं. पहले भी वह डीपी यादव पर कई आरोप लगा चुके हैं. कई एफआईआर अलग-अलग थानों में दर्ज कराई जाती रही है. नीतीश कटारा हत्याकांड काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा था. यही वजह है कि अजय कटारा को पूर्व में सुरक्षा भी प्रदान की गई थी. अजय कटारा का कहना है कि वारदात के समय वह घर पर नहीं थे.
पुलिस ने पूछा यह सवालपुलिस ने अजय कटारा से पहले यह पूछा कि उन्होंने 3 दिन बाद शिकायत दर्ज क्यों कराई है. जिस पर उनका उनका कहना था कि वह अपनी पत्नी को प्राथमिक उपचार दिलवा रहे थे. उनकी हालत काफी ज्यादा खराब हो गई थी. पत्नी के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. मामले में आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.