गाजियाबाद: गाजियाबाद के नंद ग्राम इलाके में बदमाशों ने दो ज्वेलरी कारोबारियों से लाखों के जेवरात लूट लिए. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने वारदात अंजाम देने के लिए हवाई फायर किया था. दोनों ज्वेलरी कारोबारी दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उनसे करीब 4 किलो चांदी और ढाई सौ ग्राम सोना लूटा लिया. अभी तक बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रहे हैं.
पुलिस के आकलन के मुताबिक लूट के सामान की कीमत करीब 22 लाख रुपये मानी जा रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है. बदमाशों की संख्या 3 बताई जा रही है, जो दो बाइक पर आए थे. हालांकि पीड़ित ने सिर्फ एक बाइक को देखा था, लेकिन तीन आरोपी देखे गए हैं.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: ज्वेलरी शॉप का शटर काटकर बदमाशों ने चुराई लाखों की चांदी
दुकान से घर तक पीछा
आरोपियों ने पहले से घात लगाई थी. बताया जा रहा है कि दुकानदारों का, दुकान बंद करने के बाद पीछा भी किया गया. आरोपियों को पता था कि दोनों कारोबारी सोने-चांदी की बड़ी डील करते हैं. साथ ही काफी ज्यादा सोना और चांदी लेकर अपने घर जा रहे हैं. इसी का फायदा उठाकर इस वारदात को अंजाम दिया गया.