ETV Bharat / state

थाने के सामने बीजेपी उम्मीदवार को लेकर हाथापाई, कई घायल - bjp candidate ghaziabad

गाजियाबाद के साहिबाबाद से बीजेपी कैंडिडेट सुनील शर्मा का पूर्वांचल समाज विरोध कर रहा है. इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान इंदिरापुरम थाने के पास पूर्वांचल समाज और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई. इस दौरान पुलिस ने पूर्वांचल समाज के लोगों को हिरासत में लिया गया है. कुछ लोगों के चोटिल होने की भी खबर है.

बीजेपी उम्मीदवार को लेकर हाथापाई
बीजेपी उम्मीदवार को लेकर हाथापाई
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 10:44 PM IST

गाजियाबाद: बीजेपी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जैसे ही शनिवार को बीजेपी ने साहिबाबाद विधानसभा से मौजूदा विधायक सुनील शर्मा को टिकट दिया, वैसे ही पूर्वांचल समाज के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. रविवार को वसुंधरा में सुनील शर्मा के खिलाफ लोग प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन के दौरान पूर्वांचल समाज के लोग जोर-जोर से नारेबाजी करने लग गए. मौके पर खूब भीड़ एकत्रित हो गई.

घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. लोगों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने. इस दौरान पुलिस के साथ नोकझोंक शुरू हो गई. देखते-देखते नोकझोंक हाथापाई में बदल गई. पुलिस ने लोगों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान हालात बेकाबू होते हुए दिखाई. प्रदर्शन कर रहे पूर्वांचल समाज के लोगों ने कहा कि साहिबाबाद में 90 फीसदी प्रवासी लोग रहते हैं. पूर्वांचल समाज के लोग चाहते थे कि पूर्वांचल समाज के सच्चिदानंद राय को टिकट दिया जाए, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर इसका विरोध करने के लिए थाने के पास पहुंचे थे.

बीजेपी उम्मीदवार को लेकर हाथापाई

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह 23 जनवरी से यूपी में संभालेंगे प्रचार की कमान, टिकटों की दूसरी सूची पर मंथन कल...

पूर्वांचल समाज के लोगों ने कहा कि पूर्वांचल की आवाज बुलंद करने के लिए पूर्वांचल का विधायक चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा विधायक सुनील शर्मा उनकी बात नहीं सुनते हैं. पुलिस का कहना है कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. वहीं, अगर बात करें तो प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगो को मामूली चोटें लगी हैं. एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है.

गाजियाबाद: बीजेपी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जैसे ही शनिवार को बीजेपी ने साहिबाबाद विधानसभा से मौजूदा विधायक सुनील शर्मा को टिकट दिया, वैसे ही पूर्वांचल समाज के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. रविवार को वसुंधरा में सुनील शर्मा के खिलाफ लोग प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन के दौरान पूर्वांचल समाज के लोग जोर-जोर से नारेबाजी करने लग गए. मौके पर खूब भीड़ एकत्रित हो गई.

घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. लोगों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने. इस दौरान पुलिस के साथ नोकझोंक शुरू हो गई. देखते-देखते नोकझोंक हाथापाई में बदल गई. पुलिस ने लोगों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान हालात बेकाबू होते हुए दिखाई. प्रदर्शन कर रहे पूर्वांचल समाज के लोगों ने कहा कि साहिबाबाद में 90 फीसदी प्रवासी लोग रहते हैं. पूर्वांचल समाज के लोग चाहते थे कि पूर्वांचल समाज के सच्चिदानंद राय को टिकट दिया जाए, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर इसका विरोध करने के लिए थाने के पास पहुंचे थे.

बीजेपी उम्मीदवार को लेकर हाथापाई

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह 23 जनवरी से यूपी में संभालेंगे प्रचार की कमान, टिकटों की दूसरी सूची पर मंथन कल...

पूर्वांचल समाज के लोगों ने कहा कि पूर्वांचल की आवाज बुलंद करने के लिए पूर्वांचल का विधायक चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा विधायक सुनील शर्मा उनकी बात नहीं सुनते हैं. पुलिस का कहना है कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. वहीं, अगर बात करें तो प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगो को मामूली चोटें लगी हैं. एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.