ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे एक्टर सुशांत सिंह, ETV भारत से की बातचीत - ghaziabad latest news

गाजीपुर बॉर्डर पर जारी किसानों के आंदोलन में एक्टर सुशांत सिंह पहुंचे. एक्टर ने कहा कि किसानों के अंदर कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और एमएसपी को लेकर जो डर बना हुआ है, वह पूरी तरह से जायज है.

ghaziabad news
एक्टर सुशांत सिंह ईटीवी भारत से खास बातचीत.
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 2:59 PM IST

गाजियाबाद: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों की वापसी को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान साफ कर चुके हैं कि जब तक सरकार तीनों कानूनों को रद्द नहीं करती है और एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून नहीं बनाती है, तब तक किसानों की दिल्ली से वापसी नहीं होगी. किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए फिल्मी सितारों का भी पहुंचना शुरू हो गया है.

एक्टर सुशांत सिंह ईटीवी भारत से खास बातचीत.

मंगलवार को किसानों को समर्थन देने और आंदोलन में शामिल होने के लिए जाने-माने एक्टर सुशांत सिंह गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना. एक्टर सुशांत सिंह का कहना था कि आज देश भर का किसान एक होकर कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहा है. किसानों की समस्याओं को लेकर वो लगातार कृषि विशेषज्ञों और किसानों से बात कर रहे हैं. किसानों के अंदर कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और एमएसपी को लेकर जो डर बना हुआ है, वह पूरी तरह से जायज है. सरकार को किसानों की मांगों को प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब भी उनकी आवश्यकता होगी, वह जरूर किसानों के बीच पहुंचेंगे.


ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन का 55वां दिन आज, कल होगी दसवें दौर की वार्ता
सुशांत सिंह ने बताया कि शूटिंग कैंसिल होने पर उन्हें तीन दिन की छुट्टी मिली. वह किसानों से मिलने के लिए मुंबई से दिल्ली आए. हालांकि उन्होंने 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड में शामिल होने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा ट्रैक्टर परेड में शामिल होना उसी का हक है जो खेत जोतता है.

गाजियाबाद: केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों की वापसी को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान साफ कर चुके हैं कि जब तक सरकार तीनों कानूनों को रद्द नहीं करती है और एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून नहीं बनाती है, तब तक किसानों की दिल्ली से वापसी नहीं होगी. किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए फिल्मी सितारों का भी पहुंचना शुरू हो गया है.

एक्टर सुशांत सिंह ईटीवी भारत से खास बातचीत.

मंगलवार को किसानों को समर्थन देने और आंदोलन में शामिल होने के लिए जाने-माने एक्टर सुशांत सिंह गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना. एक्टर सुशांत सिंह का कहना था कि आज देश भर का किसान एक होकर कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहा है. किसानों की समस्याओं को लेकर वो लगातार कृषि विशेषज्ञों और किसानों से बात कर रहे हैं. किसानों के अंदर कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और एमएसपी को लेकर जो डर बना हुआ है, वह पूरी तरह से जायज है. सरकार को किसानों की मांगों को प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब भी उनकी आवश्यकता होगी, वह जरूर किसानों के बीच पहुंचेंगे.


ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन का 55वां दिन आज, कल होगी दसवें दौर की वार्ता
सुशांत सिंह ने बताया कि शूटिंग कैंसिल होने पर उन्हें तीन दिन की छुट्टी मिली. वह किसानों से मिलने के लिए मुंबई से दिल्ली आए. हालांकि उन्होंने 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड में शामिल होने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा ट्रैक्टर परेड में शामिल होना उसी का हक है जो खेत जोतता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.