ETV Bharat / state

मुरादनगर: 'रिश्वत देने से मना करने पर की बदतमीजी', मामला दर्ज

राज्य श्रम विभाग के अमीन व होमगार्ड द्वारा किसान की पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है. इस मामले में मुरादनगर थाने में शिकायत दी गई है.

रिश्वत देने से मना करने पर की बदतमीजी
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 7:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर थाना क्षेत्र में रिश्वत नहीं देने पर किसान की पत्नी से अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. आरोप है कि राज्य श्रम विभाग के अमीन और दो होमगार्डों ने किसान की पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया है. इस मामले में मुरादनगर थाने में शिकायत दी गई है.

etv bharat
रिश्वत देने से मना करने पर की बदतमीजी.

जानिए पूरा मामला
मामला सुराणा गांव का है, जहां रहने वाले एक किसान ने साल 2017 में परचून की दुकान खोलने के लिए मुद्रा लोन योजना के तहत रावली कला पंजाब नेशनल बैंक से 2 लाख का लोन लिया था. वहीं दुकान में घाटा होने के बाद किसान ने दुकान बंद कर दी. हालांकि किसान द्वारा 24 हजार रुपये की बैंक लोन की धनराशि जमा कर दी गई, लेकिन बाकी लोन जमा न होने पर बैंक ने वसूली के लिए मामला तहसील में भेज दिया.

महिला ने लगाए गंभीर आरोप
किसान के घर पर तहसील के राज्य श्रम विभाग के अमीन व दो होमगार्ड पहुंचे. वहां पर किसान की पत्नी मिली, वहीं जब उसके पति के बारे में पूछा तो पत्नी ने कहा कि वह घर पर नहीं हैं. महिला की मानें तो आरोपियों ने कहा कि यदि लोन नहीं दिया तो जेल भेज देंगे. यदि जेल भेजने से बचना है तो रिश्वत देनी होगी. वहीं जब महिला ने रिश्वत देने से मना किया तो अमीन व होमगार्ड ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर थाना क्षेत्र में रिश्वत नहीं देने पर किसान की पत्नी से अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. आरोप है कि राज्य श्रम विभाग के अमीन और दो होमगार्डों ने किसान की पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया है. इस मामले में मुरादनगर थाने में शिकायत दी गई है.

etv bharat
रिश्वत देने से मना करने पर की बदतमीजी.

जानिए पूरा मामला
मामला सुराणा गांव का है, जहां रहने वाले एक किसान ने साल 2017 में परचून की दुकान खोलने के लिए मुद्रा लोन योजना के तहत रावली कला पंजाब नेशनल बैंक से 2 लाख का लोन लिया था. वहीं दुकान में घाटा होने के बाद किसान ने दुकान बंद कर दी. हालांकि किसान द्वारा 24 हजार रुपये की बैंक लोन की धनराशि जमा कर दी गई, लेकिन बाकी लोन जमा न होने पर बैंक ने वसूली के लिए मामला तहसील में भेज दिया.

महिला ने लगाए गंभीर आरोप
किसान के घर पर तहसील के राज्य श्रम विभाग के अमीन व दो होमगार्ड पहुंचे. वहां पर किसान की पत्नी मिली, वहीं जब उसके पति के बारे में पूछा तो पत्नी ने कहा कि वह घर पर नहीं हैं. महिला की मानें तो आरोपियों ने कहा कि यदि लोन नहीं दिया तो जेल भेज देंगे. यदि जेल भेजने से बचना है तो रिश्वत देनी होगी. वहीं जब महिला ने रिश्वत देने से मना किया तो अमीन व होमगार्ड ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया.

Intro:शोर सुनसान का भाई परमेंद्र पहुंच गया आरोपितों ने गाली-गलौज शुरू कर दी विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट आई कि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास यादव का कहना है कि गांव में आमिर में होमगार्ड कई लोगों से अमृत व्यवहार कर चुका है गन्ना मिल किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं कर रहे हैं Body:मुरादनगर थाना क्षेत्र में किसान की पत्नी से बदतमीजी करने का आरोप

मुरादनगर थाना क्षेत्र में रिश्वत नहीं देने पर किसान की पत्नी से बदतमीजी करने का आरोप किसान के बैंक लोन न चुकाने पर आमीन में होमगार्ड ने रिश्वत की मांग की है रिश्वत देने से मना करने पर आमीन वह होमगार्ड पर पत्नी से अभद्र व्यवहार व भाई से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत किया थाना क्षेत्र के गांव सुराणा निवासी बिजेंद्र पुत्र रामचंद्र ने 2017 में परचून की दुकान खोलने के लिए मुद्रा लोन योजना से रावली कला पंजाब नेशनल बैंक से ₹200000 का लोन लिया था दुकान में घाटा होने पर वह बंद कर दी गई पीड़ित ने करीब ₹24000 की बैंक लोन की धनराशि जमा कर दी है बाकी लोन धनराशि बैंक में जमा ना होने पर बैंक ने बाकी धनराशि की वसूली के लिए मामला तहसील में भेज दिया है Conclusion:शुक्रवार को किसान के घर तहसील के राज्य श्रम विभाग का अमीन व दो होमगार्ड पहुंचे वहां पर किसान की पत्नी गीता मिली उन्होंने किसान के बारे में पूछा पत्नी ने कहा कि वह घर पर नहीं है आरोप है कि आरोपित ने कहा कि यदि लोन नहीं दिया तो जेल भेज देंगे यदि जेल भेजने से बचना है तो रिश्वत देनी होगी महिला ने रिश्वत देने से मना कर दिया आमीन में होमगार्ड ने महिला से अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.