नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर थाना क्षेत्र में रिश्वत नहीं देने पर किसान की पत्नी से अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. आरोप है कि राज्य श्रम विभाग के अमीन और दो होमगार्डों ने किसान की पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया है. इस मामले में मुरादनगर थाने में शिकायत दी गई है.
जानिए पूरा मामला
मामला सुराणा गांव का है, जहां रहने वाले एक किसान ने साल 2017 में परचून की दुकान खोलने के लिए मुद्रा लोन योजना के तहत रावली कला पंजाब नेशनल बैंक से 2 लाख का लोन लिया था. वहीं दुकान में घाटा होने के बाद किसान ने दुकान बंद कर दी. हालांकि किसान द्वारा 24 हजार रुपये की बैंक लोन की धनराशि जमा कर दी गई, लेकिन बाकी लोन जमा न होने पर बैंक ने वसूली के लिए मामला तहसील में भेज दिया.
महिला ने लगाए गंभीर आरोप
किसान के घर पर तहसील के राज्य श्रम विभाग के अमीन व दो होमगार्ड पहुंचे. वहां पर किसान की पत्नी मिली, वहीं जब उसके पति के बारे में पूछा तो पत्नी ने कहा कि वह घर पर नहीं हैं. महिला की मानें तो आरोपियों ने कहा कि यदि लोन नहीं दिया तो जेल भेज देंगे. यदि जेल भेजने से बचना है तो रिश्वत देनी होगी. वहीं जब महिला ने रिश्वत देने से मना किया तो अमीन व होमगार्ड ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया.