गाजियाबाद: दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को रायबरेली में गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि उन्होंने अमेठी में एक विवादित बयान दिया था, जिस पर यह कार्रवाई की गई है. सोमवार को रायबरेली पहुंचने पर कुछ अराजक तत्वों ने उन पर स्याही फेंक दी. सोमनाथ भारती ने इसे भाजपाइयों की हरकत बताया.
'यूपी में एक बार फिर शर्मसार हुआ लोकतंत्र'
आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष छवि यादव ने कहा जिस तरह से AAP विधायक और पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकी गई है. इससे आज एक बार फिर उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र शर्मसार हुआ है. उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर इस तरह के हमले प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की शह पर हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. बीजेपी द्वारा किए जा रहे इस तरह के कायराना हमलों से आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं है. AAP नेताओं पर फेंकी गई स्याही से आम आदमी पार्टी एक नया इतिहास लिखेगी.
बता दें कि जगदीशपुर कोतवाली में धारा 505, 153A के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. शनिवार को अमेठी के जगदीशपुर में पार्टी कार्यकर्ता मीटिंग में आए सोमनाथ भारती ने विवादित बयान दिया था. बयान में सोमनाथ भारती ने कहा था कि यूपी के अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे पैदा होते हैं.