गाजियाबाद: जिले में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5,841 पहुंच गया है. अब तक 34 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः गाज़ियाबाद: सख्ती के बिना भी सफल हो रहा लॉकडाउन, सड़कों पर छाया सन्नाटा
बीते 24 घंटे में 585 नए मामले
शनिवार को गाजियाबाद में 585 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 5,841 है. रिपोर्ट के अनुसार, यहां अब तक कोरोना के 34,773 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. अब तक गाजियाबाद में 28,794 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
159 मरीज हुए डिस्चार्ज
शनिवार को 159 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना वायरस से 138 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है.