गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाने की एक पहल शुरू की है. इस पहल के जरिये बस आपको 112 हेल्पलाइन नंबर पर डायल करना होगा. बता दें कि सुबह से 70 लोगों ने इस नंबर पर फोन किया है. इन सभी लोगों को घर का जरूरी सामान चाहिए था, जो पुलिस ने लोगों को मुहैया कराया. लगातार पुलिस लोगों की मदद में जुटी हुई है जिससे वे घर से बाहर ना निकलें.
घरेलू सामान के लिए आ रहे फोन कॉल के बाद बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जा रही है. उनके घर में सामान और दवाइयां भी पहुंचाई जा रही हैं.
अस्पताल पहुंचाने में भी मदद
अगर कहीं भी संदिग्ध मरीज की जानकारी मिलती है तो एंबुलेंस के साथ पुलिसकर्मी भी मरीज को अस्पताल पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग की पूरी मदद कर रहे हैं. पुलिस की 34 फुल बॉडी सूट टीम भी काम कर रही है. जो सभी प्रिकॉशंस के साथ मरीजों को एंबुलेंस तक ले जाने और वहां से अस्पताल ले जाने में भी पूरा सहयोग कर रही है.
इसे भी पढ़ें:-रामलला अस्थायी मंदिर में हुए विराजमान, सीएम योगी ने किया पूजन
पुलिस हर तरह से आपकी मदद के लिए तैयार है. बस आप अपने घरों में ही रहे. हेल्पलाइन नंबर 112 आपके लिए 24 घंटे तत्पर है. अगर आपके घर में किसी सामान्य दवाई की जरूरत है तो सीधे डायल 112 पर फोन करें.
कलानिधि नैथानी,एसएसपी