ETV Bharat / state

नोएडा: युवाओं ने अस्तौली गांव को किया लॉकडाउन, कुछ इस तरह पेश की मिसाल - Corona virus

लॉकडाउन का असर ग्रेटर नोएडा के गांव अस्तौली में जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रहा है. गांव के लोगों ने पूरे गांव को लॉकडाउन कर दिया है. गांव में आने वाले मुख्य रास्तों पर ग्रामीणों ने बैरिकेड लगा रखे हैं. किसी भी बाहरी व्यक्ति की एंट्री को बिल्कुल बंद कर दिया है. इसके साथ ही युवा खुद ही बैरिकेडिंग पर ड्यूटी दे रहे हैं.

गांव को लोगों ने किया लॉकडाउन
गांव को लोगों ने किया लॉकडाउन
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 11:36 PM IST

नोएडा: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. देश के प्रधानमंत्री के साथ ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्री लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं. वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे लॉकडाउन का पालन करें और घर में ही रहें.

गांव को लोगों ने किया लॉकडाउन.

लॉकडाउन का असर ग्रेटर नोएडा के गांव अस्तौली में जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रहा है. गांव के लोगों ने पूरे गांव को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है. ग्रामीणों ने अपने पैसों से ही थर्मल स्क्रीनिंग की मशीन खरीद रखी है. जिससे वे लोग आने-जाने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करते हैं और उनका टेम्प्रेचर चेक करते हैं. अस्तौली गांव दूसरे गांवों के लिए एक मिसाल बन रहा है.

गांव के लोगों ने किया पूरी तरह से लॉकडाउन
अस्तौली गांव में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. स्क्रीनिंग करने वाले लोग कोई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी या कर्मचारी नही हैं, बल्कि इस गांव के ही युवा हैं, जिन्होंने खुद ही अपने गांव को सुरक्षित करने का बीड़ा उठाया है. गांव के मुख्य रास्तों पर युवाओं ने खुद बैरिकेडिंग की है और उस पर खुद की ड्यूटी लगाई है, जोकि आने वालों को रोकते हैं.

अगर गांव का कोई व्यक्ति खेतों पर या किसी जरूरी काम से बाहर जा रहा है तो उसके वापस आने पर उसकी स्क्रीनिंग होती है. और उसको बिना सैनिटाइज किए गांव में घुसने नहीं दिया जाता. बाहर से आये किसी भी व्यक्ति की गांव में एंट्री की बिल्कुल मनाही है. ग्रामीण युवा किसी शासन-प्रशासन से कोई गुहार नहीं लगा रहे, बल्कि अपना दायित्व निभाते हुए खुद ही जिमेदारी उठा रहे हैं.

अस्तौली गांव अन्य गांवों और शहरों के लिए मिसाल बन रहा है. साथ ही लॉकडाउन में घरों से बाहर निकल रहे लोगों को इस गांव से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. इस गांव से सीखा जा सकता है कि इस आपदा के समय खुद के साथ ही अपने गांव और देश की सुरक्षा कैसे की जाती है.

लोगों को दी गई योग की सलाह
वहीं गांव वालों ने लोगों को घर में रोकने के लिए एक अलग तरह का उपाय भी निकाला है. उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. उसमें युवाओं से कहा गया कि जो युवक अपने पर 100 डिप्स लगाकर वीडियो भेजेगा, उसे इनाम दिया जाएगा. वहीं महिला और बुजुर्गों से भी घर पर योग करने पर इनाम देने की घोषणा की गई है.

नोएडा: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. देश के प्रधानमंत्री के साथ ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्री लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं. वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे लॉकडाउन का पालन करें और घर में ही रहें.

गांव को लोगों ने किया लॉकडाउन.

लॉकडाउन का असर ग्रेटर नोएडा के गांव अस्तौली में जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रहा है. गांव के लोगों ने पूरे गांव को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है. ग्रामीणों ने अपने पैसों से ही थर्मल स्क्रीनिंग की मशीन खरीद रखी है. जिससे वे लोग आने-जाने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करते हैं और उनका टेम्प्रेचर चेक करते हैं. अस्तौली गांव दूसरे गांवों के लिए एक मिसाल बन रहा है.

गांव के लोगों ने किया पूरी तरह से लॉकडाउन
अस्तौली गांव में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. स्क्रीनिंग करने वाले लोग कोई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी या कर्मचारी नही हैं, बल्कि इस गांव के ही युवा हैं, जिन्होंने खुद ही अपने गांव को सुरक्षित करने का बीड़ा उठाया है. गांव के मुख्य रास्तों पर युवाओं ने खुद बैरिकेडिंग की है और उस पर खुद की ड्यूटी लगाई है, जोकि आने वालों को रोकते हैं.

अगर गांव का कोई व्यक्ति खेतों पर या किसी जरूरी काम से बाहर जा रहा है तो उसके वापस आने पर उसकी स्क्रीनिंग होती है. और उसको बिना सैनिटाइज किए गांव में घुसने नहीं दिया जाता. बाहर से आये किसी भी व्यक्ति की गांव में एंट्री की बिल्कुल मनाही है. ग्रामीण युवा किसी शासन-प्रशासन से कोई गुहार नहीं लगा रहे, बल्कि अपना दायित्व निभाते हुए खुद ही जिमेदारी उठा रहे हैं.

अस्तौली गांव अन्य गांवों और शहरों के लिए मिसाल बन रहा है. साथ ही लॉकडाउन में घरों से बाहर निकल रहे लोगों को इस गांव से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. इस गांव से सीखा जा सकता है कि इस आपदा के समय खुद के साथ ही अपने गांव और देश की सुरक्षा कैसे की जाती है.

लोगों को दी गई योग की सलाह
वहीं गांव वालों ने लोगों को घर में रोकने के लिए एक अलग तरह का उपाय भी निकाला है. उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. उसमें युवाओं से कहा गया कि जो युवक अपने पर 100 डिप्स लगाकर वीडियो भेजेगा, उसे इनाम दिया जाएगा. वहीं महिला और बुजुर्गों से भी घर पर योग करने पर इनाम देने की घोषणा की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.