नई दिल्ली/नोएडा: बुलंदशहर कांड में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की पत्नी रंजनी सिंह ने पति की हत्या के आरोपियों को जमानत मिलने पर निराशा जाहिर की. रंजनी सिंह ने कहा कि हत्याकांड के आरोपियों के बेल पर बाहर आने पर फूल-माला से स्वागत होता है और जय श्रीराम के नारे लगते हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत
ईटीवी भारत ने शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी से खास बात की. दुख जाहिर करते हुए कहा कि हिंसा के आरोपियों ने कौन सा ऐसा काम किया है, जो उनका स्वागत फूल-मालाओं और जय श्रीराम के नारों के साथ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत मिलना शहीद इंस्पेक्टर का अपमान है. जमानत की खबर सुनकर आंतरिक रूप से मुझे बहुत दुख हुआ है. बेल पर रिहा हुए आरोपियों का महिमामंडन किया जा रहा है.
'आरोपी कर सकते हैं पुलिस पर केस'
शहीद की पत्नी ने आशंका जताते हुए कहा कि आरोपी पुलिस पर केस करने की सोच रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनका कहना है सुमित नाम का एक युवक उनके शहीद पति समेत कई पुलिस वालों पर गोली चलाने का केस कर सकता है. शहीद की पत्नी ने दर्द बयां करते हुए कहा कि जिंदगी की कोई कीमत नहीं होती है और न ही कोई जिंदगी की कीमत दे सकता है. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका ने ऐसा कोई भी काम नहीं किया है, जिससे मैं उनसे कोई उम्मीद रख सकूं. इंसाफ करने वाला ऊपर बैठा है और वो सब देख रहा है.