नोएडा: प्रदेश में कमलेश तिवारी हत्याकांड को बीते तीन दिन भी नहीं हुए थे कि नोएडा में हिंदूवादी नेता और उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी को जान से मारने की धमकी मिली है. अमित जानी का कहना है कि नोएडा के सेक्टर-15 ए स्थित उनके आवास पर एक महिला आई और गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को उनके नाम से एक बंद लिफाफा देकर चली गई.
दर्ज कराया मामला
धमकी भरा पत्र मिलने के बाद आनन-फानन अमित जानी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और सेक्टर-20 थाने में तहरीर दी. डीएसपी श्वेताभ पाण्डेय ने बताया कि जांच कर जल्द ही दोषी को पकड़ा जाएगा.