ETV Bharat / state

नोएडा: 130 करोड़ देशवासियों के हित में बना है CAA- मंत्री जय प्रताप सिंह - गौतमबुद्ध नगर प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह

यूपी कैबिनेट के स्वास्थ्य मंत्री और गौतमबुद्ध नगर प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने सीएए पर मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम में गलतफहमी होने के नाते भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं.

etv bharat
स्वास्थ्य मंत्री का सीएए पर बयान.
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 7:34 AM IST

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-43 के स्टेलर पार्क में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में विशाल रैली का आयोजन किया गया. ये यात्रा सेक्टर-43 से होते हुए सेक्टर-18 तक निकाली गई.

मीडिया से बात करते स्वास्थ्य मंत्री.

'130 करोड़ लोगों के हित में कानून'
यूपी कैबिनेट के स्वास्थ्य मंत्री और गौतमबुद्ध नगर प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि नागरिकता कानून में गलतफहमी होने के नाते बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि देशभर और पूरे प्रदेश में जन जागरण यात्रा निकाली जा रही है. देश के 130 करोड़ लोगों को यह समझाने की कोशिश है कि इस कानून से किसी को नुकसान नहीं होगा और किसी भी समुदाय के लोगों का अहित नहीं होगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वर्ष 1955 में बिल बना था. पहले इस कानून में 11 साल तक भारत में रहने वाले को नागरिकता मिलने का प्रावधान था. जिसे बदलकर 5 साल कर दिया गया है. तीन देशों के अल्पसंख्यक को शरण देने के लिए कानून बनाया गया है.

'इंटरनेट से ले जानकारी'
मंत्री ने स्पष्ट किया कि जो विरोध में बैठे हैं, उन्हें समझाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इंटरनेट का जमाना है, लोगों को इंटरनेट के माध्यम से भी पढ़ लेना चाहिए कि यह नागरिकता कानून के हित में है.

बता दें कि इस कार्यक्रम में यूपी स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, यूपी महिला आयोग अध्यक्ष बिमला बाथम और बीजेपी प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल मौजूद रहे. वहीं पदयात्रा का आयोजन लोक जागरण मंच की तरफ से किया गया है.

नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-43 के स्टेलर पार्क में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में विशाल रैली का आयोजन किया गया. ये यात्रा सेक्टर-43 से होते हुए सेक्टर-18 तक निकाली गई.

मीडिया से बात करते स्वास्थ्य मंत्री.

'130 करोड़ लोगों के हित में कानून'
यूपी कैबिनेट के स्वास्थ्य मंत्री और गौतमबुद्ध नगर प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि नागरिकता कानून में गलतफहमी होने के नाते बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि देशभर और पूरे प्रदेश में जन जागरण यात्रा निकाली जा रही है. देश के 130 करोड़ लोगों को यह समझाने की कोशिश है कि इस कानून से किसी को नुकसान नहीं होगा और किसी भी समुदाय के लोगों का अहित नहीं होगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वर्ष 1955 में बिल बना था. पहले इस कानून में 11 साल तक भारत में रहने वाले को नागरिकता मिलने का प्रावधान था. जिसे बदलकर 5 साल कर दिया गया है. तीन देशों के अल्पसंख्यक को शरण देने के लिए कानून बनाया गया है.

'इंटरनेट से ले जानकारी'
मंत्री ने स्पष्ट किया कि जो विरोध में बैठे हैं, उन्हें समझाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इंटरनेट का जमाना है, लोगों को इंटरनेट के माध्यम से भी पढ़ लेना चाहिए कि यह नागरिकता कानून के हित में है.

बता दें कि इस कार्यक्रम में यूपी स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, यूपी महिला आयोग अध्यक्ष बिमला बाथम और बीजेपी प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल मौजूद रहे. वहीं पदयात्रा का आयोजन लोक जागरण मंच की तरफ से किया गया है.

Intro:नोएडा सेक्टर 43 के स्टेलर पार्क में नागरिकता कानून के समर्थन में विशाल रैली का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में यूपी स्वास्थ्य मंत्री जयवीर सिंह, गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, यूपी महिला आयोग अध्यक्ष बिमला बाथम और बीजेपी प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल मौजूद रहे। पदयात्रा का आयोजन लोक जागरण मंच की तरफ से किया गया है। यात्रा सेक्टर 43 से होते हुए सेक्टर 18 तापीर तक निकाली जाएगी।


Body:"130 करोड़ लोगों के हित में कानून"
यूपी कैबिनेट के स्वास्थ्य मंत्री और गौतमबुद्ध नगर प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि नागरिकता कानून में गलत फहमी होने के नाते भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि देशभर और पूरे प्रदेश में जन जागरण यात्रा निकाली जा रही है। देश के 130 करोड़ लोगों को यह समझाने की कोशिश है कि इस कानून से किसी को नुकसान नहीं होगा किसी भी समुदाय के लोगों का अहित नहीं होगा।


प्रभारी मंत्री गौतमबुद्ध नगर ने बताया कि साल 1955 में बिल बना था । पहले इस कानून में 11 साल तक भारत में रहने वाले को नागरिकता मिलने का प्रावधान था जिसे बदलकर 5 साल कर दिया गया है। तीन देशों के अल्पसंख्यक को शरण देने के लिए कानून बनाया गया है।


Conclusion:"इंटरनेट से लें जानकारी"
मंत्री ने स्पष्ट किया कि जो विरोध में बैठे हैं उन्हें समझाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इंटरनेट का जमाना है लोगों को इंटरनेट के माध्यम से भी पढ़ लेना चाहिए कि यह नागरिकता कानून के हित में है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.