नोएडा : नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 से दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर ठग साइबर टूल के जरिए कंपनियों को ऑनलाइन चूना लगाया करते थे. आरोपी ब्रांडेड कंपनियों के सामान ऑनलाइन मंगाते और डिलीवरी के समय पेमेंट हैक करके स्क्रीन पर पेमेंट कंप्लीटेड शो कराते थे. इस तरह आरोपियों ने कई कंपनियों को लाखों का चूना लगाया. लेकिन, हॉकिन्स कंपनी को चूना लगाते समय गिरफ्तार कर लिए गए.
यह भी पढ़ें- 2 लाख का इनामी गोवंश तस्कर अकबर बंजारा गिरफ्तार, बांग्लादेश तक जुड़े हैं तार
पुलिस के मुताबिक एक आरोपी विशाल कुशवाहा यूपी के प्रयागराज जिले का रहने वाला है. जबकि, दूसरा आरोपी सुमित सिंह उत्तराखंड के पौड़ी जिले का रहने वाला है. शातिर विशाल कुशवाहा नोएडा 49 थानाक्षेत्र के ग्राम बरौला से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, सुमित सिंह वैशाली होम्स, तिगड़ी गोलचक्कर के पास, थाना विजयनगर, गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 58,000 रुपए नकद, बोट कंपनी के दो ईयर फोन, दो स्पीकर, दो पासबुक, हॉकिन्स कम्पनी का प्रेशर कुकर, दो मोबाइल, एक शेविंग मशीन व एक लैपटॉप बरामद हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप