ETV Bharat / state

साइबर टूल के जरिए कंपनियों को चूना लगाने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार, नकदी व लाखों का सामान बरामद

नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 से दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर ठग साइबर टूल के जरिए कंपनियों को ऑनलाइन चूना लगाया करते थे. आरोपी ब्रांडेड कंपनियों के सामान ऑनलाइन मंगाते और डिलीवरी के समय पेमेंट हैक करके स्क्रीन पर पेमेंट कंप्लीटेड शो कराते थे.

साइबर टूल
साइबर टूल
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 2:11 PM IST

नोएडा : नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 से दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर ठग साइबर टूल के जरिए कंपनियों को ऑनलाइन चूना लगाया करते थे. आरोपी ब्रांडेड कंपनियों के सामान ऑनलाइन मंगाते और डिलीवरी के समय पेमेंट हैक करके स्क्रीन पर पेमेंट कंप्लीटेड शो कराते थे. इस तरह आरोपियों ने कई कंपनियों को लाखों का चूना लगाया. लेकिन, हॉकिन्स कंपनी को चूना लगाते समय गिरफ्तार कर लिए गए.

साइबर टूल
साइबर टूल
पेमेंट हैक करने वाले आरोपियों ने हॉकिन्स का प्रेशर कुकर मंगाया और साइबर टूल का इस्तेमाल करके पैमेंट हैक कर लिया. इसी दौरान कंपनी ने पुलिस को फोन करके शिकायत दर्ज करा दी. फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- 2 लाख का इनामी गोवंश तस्कर अकबर बंजारा गिरफ्तार, बांग्लादेश तक जुड़े हैं तार


पुलिस के मुताबिक एक आरोपी विशाल कुशवाहा यूपी के प्रयागराज जिले का रहने वाला है. जबकि, दूसरा आरोपी सुमित सिंह उत्तराखंड के पौड़ी जिले का रहने वाला है. शातिर विशाल कुशवाहा नोएडा 49 थानाक्षेत्र के ग्राम बरौला से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, सुमित सिंह वैशाली होम्स, तिगड़ी गोलचक्कर के पास, थाना विजयनगर, गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 58,000 रुपए नकद, बोट कंपनी के दो ईयर फोन, दो स्पीकर, दो पासबुक, हॉकिन्स कम्पनी का प्रेशर कुकर, दो मोबाइल, एक शेविंग मशीन व एक लैपटॉप बरामद हुआ है.

साइबर टूल
नोएडा एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर करके ब्रांडेड कम्पनियों से सामान मंगवाते थे. डिलीवरी के समय साइबर टूलन से पेमेंट हैक करके कंपनी को चूना लगाते थे. आरोपियों ने कई कंपनियों को इस तरह लाखों का चूना लगाया है. दोनों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नोएडा : नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 से दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर ठग साइबर टूल के जरिए कंपनियों को ऑनलाइन चूना लगाया करते थे. आरोपी ब्रांडेड कंपनियों के सामान ऑनलाइन मंगाते और डिलीवरी के समय पेमेंट हैक करके स्क्रीन पर पेमेंट कंप्लीटेड शो कराते थे. इस तरह आरोपियों ने कई कंपनियों को लाखों का चूना लगाया. लेकिन, हॉकिन्स कंपनी को चूना लगाते समय गिरफ्तार कर लिए गए.

साइबर टूल
साइबर टूल
पेमेंट हैक करने वाले आरोपियों ने हॉकिन्स का प्रेशर कुकर मंगाया और साइबर टूल का इस्तेमाल करके पैमेंट हैक कर लिया. इसी दौरान कंपनी ने पुलिस को फोन करके शिकायत दर्ज करा दी. फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- 2 लाख का इनामी गोवंश तस्कर अकबर बंजारा गिरफ्तार, बांग्लादेश तक जुड़े हैं तार


पुलिस के मुताबिक एक आरोपी विशाल कुशवाहा यूपी के प्रयागराज जिले का रहने वाला है. जबकि, दूसरा आरोपी सुमित सिंह उत्तराखंड के पौड़ी जिले का रहने वाला है. शातिर विशाल कुशवाहा नोएडा 49 थानाक्षेत्र के ग्राम बरौला से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, सुमित सिंह वैशाली होम्स, तिगड़ी गोलचक्कर के पास, थाना विजयनगर, गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 58,000 रुपए नकद, बोट कंपनी के दो ईयर फोन, दो स्पीकर, दो पासबुक, हॉकिन्स कम्पनी का प्रेशर कुकर, दो मोबाइल, एक शेविंग मशीन व एक लैपटॉप बरामद हुआ है.

साइबर टूल
नोएडा एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर करके ब्रांडेड कम्पनियों से सामान मंगवाते थे. डिलीवरी के समय साइबर टूलन से पेमेंट हैक करके कंपनी को चूना लगाते थे. आरोपियों ने कई कंपनियों को इस तरह लाखों का चूना लगाया है. दोनों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.