ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते महिला सहित दो गिरफ्तार

author img

By

Published : May 3, 2021, 4:56 AM IST

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस और क्राइम ब्रांच गौतमबुद्धनगर के संयुक्त अभियान में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी करने वाले 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किय्या गया है. इनके कब्जे से ऑक्सीजन सिलेंडर और एक कार बरामद हुई है.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडाः दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने के आरोप में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर को सस्ते दामों में भराकर जरूरतमंदों को ऊंचे दाम पर बेचने का काम किया जा रहा था.

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी.

पुलिस ने आरोपियों के पास से सिलेंडर और कार बरामद किया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. आरोपियों की पहचान पियूष शर्मा और मोनिका अग्रवाल के रूप में हुई है. इस संबध में बिसरख थाना की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने जानकारी दी है.

यह भी पढ़ेंः-ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

उन्होंने कहा कि अभियुक्तों को ऑक्सीजन से भरे हुए दो सिलेंडर और एक कार के साथ गिरफ्तार किया गया है, जो जरूरतमंद लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर ऊंचे दामों पर ऑक्सीजन सिलेंडर बेचते थे. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया है.

ग्रेटर नोएडाः दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने के आरोप में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर को सस्ते दामों में भराकर जरूरतमंदों को ऊंचे दाम पर बेचने का काम किया जा रहा था.

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी.

पुलिस ने आरोपियों के पास से सिलेंडर और कार बरामद किया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. आरोपियों की पहचान पियूष शर्मा और मोनिका अग्रवाल के रूप में हुई है. इस संबध में बिसरख थाना की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने जानकारी दी है.

यह भी पढ़ेंः-ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

उन्होंने कहा कि अभियुक्तों को ऑक्सीजन से भरे हुए दो सिलेंडर और एक कार के साथ गिरफ्तार किया गया है, जो जरूरतमंद लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर ऊंचे दामों पर ऑक्सीजन सिलेंडर बेचते थे. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.