ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर, लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी - बीमा पॉलिसी पर लोन

नोएडा पुलिस ने लोगों के साथ ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि लोन दिलाने के नाम पर ये तीनों शातिर लोगों के साथ ठगी किया करते थे.

etv bharat
ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार.
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 12:19 AM IST

नोएडा: जिले में बीमा पॉलिसी के नाम पर लोन का लालच देते हुए लोगों के साथ ठगी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर-37 चौराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर की है.

ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार.

आरोप है कि लोन दिलाने के नाम पर ये लोग अलग-अलग खातों में लोगों से पैसे डलवाते थे. इनके पास से पुलिस ने मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक एक पीड़ित द्वारा 17 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था, जिस मामले की जांच करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. धारा 420 और 66 आईटी एक्ट के वांछित अभियुक्त दुर्गेश उर्फ फैजान पुत्र अब्दुल रहीम निवासी मण्डोली थाना हर्ष विहार दिल्ली, राहुल पुत्र विजेन्द्र, निवासी ग्राम सुराना थाना मुरादनगर और पदम सैनी पुत्र ओमकार सैनी, निवासी मुरादनगर को सेक्टर-37 चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है.


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 17 अगस्त को आरोपियों ने पंकज महतो नाम के शख्स से बात कर लोन दिलाने के नाम पर 90 हजार की ठगी की थी. थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 420 और 66 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी, जिसके तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

नोएडा: जिले में बीमा पॉलिसी के नाम पर लोन का लालच देते हुए लोगों के साथ ठगी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर-37 चौराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर की है.

ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार.

आरोप है कि लोन दिलाने के नाम पर ये लोग अलग-अलग खातों में लोगों से पैसे डलवाते थे. इनके पास से पुलिस ने मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक एक पीड़ित द्वारा 17 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था, जिस मामले की जांच करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. धारा 420 और 66 आईटी एक्ट के वांछित अभियुक्त दुर्गेश उर्फ फैजान पुत्र अब्दुल रहीम निवासी मण्डोली थाना हर्ष विहार दिल्ली, राहुल पुत्र विजेन्द्र, निवासी ग्राम सुराना थाना मुरादनगर और पदम सैनी पुत्र ओमकार सैनी, निवासी मुरादनगर को सेक्टर-37 चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है.


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 17 अगस्त को आरोपियों ने पंकज महतो नाम के शख्स से बात कर लोन दिलाने के नाम पर 90 हजार की ठगी की थी. थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 420 और 66 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी, जिसके तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.