ग्ने. नोएडा: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं, जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग में अफरा तफरी मच गई. गौतमबुद्ध नगर सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने तीनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि अब कुल मरीजों की संख्या 14 हो गई है.
रिपोर्ट आई पॉजिटिव
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-137 में दंपत्ति के बाद उनकी बेटी को भी कोरोना पॉजिटिव निकला, जिसकी उम्र 19 वर्ष है. वहीं उन्हीं के सम्पर्क में आए सेक्टर-50 के एक दंपति को भी कोरोना पॉजिटिव निकला. फिलहाल तीनों मरीजों को ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करा दिया गया है और उनकी निगरानी की जा रही है.